{"_id":"62dfffdf4428ed683b2fba52","slug":"coronavirus-in-himachal-latest-update-today-26-july-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"CoronaVirus In Himachal: हिमाचल में कोरोना के 986 नए मामले, कांगड़ा में एक संक्रमित की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CoronaVirus In Himachal: हिमाचल में कोरोना के 986 नए मामले, कांगड़ा में एक संक्रमित की मौत
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 26 Jul 2022 09:51 PM IST
सार
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 265, मंडी में 177 और शिमला में 132 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं। शेष जिलों में मामले 100 से कम हैं।
विज्ञापन
कोरोना पॉजिटिव(सांकेतिक)
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 986 मामले सामने आए हैं। कांगड़ा में एक संक्रमित की मौत हुई है। पिछले चार दिन के भीतर सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 265, मंडी में 177 और शिमला में 132 कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं। शेष जिलों में मामले 100 से कम हैं। 599 मरीज ठीक हुए हैं। 13 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी है। राज्य में कुल 4,541 सक्रिय केस हो गए हैं। प्रदेश के अस्पतालों में 70 मरीज दाखिल हैं। राज्य में अभी तक कोरोना से कुल 4,137 लोगों की मौत हो चुकी है।
Trending Videos
पहली फरवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 265 मामले
कांगड़ा जिले में पहली फरवरी के बाद बुधवार को कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 265 मामले सामने आए। जिले में एक्टिव मामले 1,000 से अधिक हो गए हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1250 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। अब जिला कांगड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1021 हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 166 लोग संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोविड दिशा-निर्देशों के पालन और सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की है। सीएमओ ने कहा कि कोविड को लेकर सभी नागरिकों को सतर्क रहना जरूरी है। सर्दी-खांसी, जुकाम इत्यादि होने पर कोविड टेस्टिंग अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में कोविड पॉजिटिव मामलों की दर 1.2 प्रतिशत, मई में 0.8 प्रतिशत. जबकि जून माह में 3.2 प्रतिशत रही है। इसी तरह से जुलाई माह में अब तक कोविड पॉजिटिव मामलों की दर दस प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को कोविड नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टांडा अस्पताल में फिर बढ़ने लगे मरीज
जिला में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। पिछले कई दिनों से जहां टांडा में बनाया कोविड केयर अस्पताल खाली चल रहा था, वहीं बुधवार को एक और नया मरीज आने के साथ यहां भर्ती मरीजों की संख्या अब आठ पहुंच गई है। टांडा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल में 64 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था है।