{"_id":"642700716ef1481b37095183","slug":"coronavirus-update-himachal-pradesh-active-cases-reached-873-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Coronavirus: हिमाचल में 183 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सक्रिय मामले 873 पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Coronavirus: हिमाचल में 183 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सक्रिय मामले 873 पहुंचे
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 31 Mar 2023 09:17 PM IST
सार
प्रदेश में शुक्रवार को 183 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मामले 873 हो गए हैं। शुक्रवार को 108 लोगों ने कोरोना को मात दी।
विज्ञापन
कोरोना जांच(फाइल)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 183 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मामले 873 हो गए हैं। शुक्रवार को 108 लोगों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में कुल 3347 सैंपल जांचे गए। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तीन संक्रमितों को दाखिल किया गया।
Trending Videos
कोरोना से किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं है। वहीं, उपायुक्त व चिकित्सा अधीक्षक सोलन के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। प्रदेश में दो सप्ताह के भीतर दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अभी तक केंद्र से हिमाचल के पास एक लाख बूस्टर डोज नहीं पहुंची हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो माह में कोरोना के 800 से अधिक मामले
प्रदेश में दो माह में कोरोना के 800 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इन दौरान जिला कांगड़ा की महिला और व्यक्ति की मौत हो चुकी है। प्रदेश भर में अभी तक कोरोना से कुल 4,196 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: Himachal News: शांडिल बोले- अगले सप्ताह से प्रदेश में लगेंगी कोरोना बंदिशें, मास्क पहनाना होगा अनिवार्य