{"_id":"62ee929a4428ed683b2fc24f","slug":"coronavirus-update-himachal-today-06-august-2022","type":"story","status":"publish","title_hn":"Coronavirus Update: हिमाचल में 686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक संक्रमित की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Coronavirus Update: हिमाचल में 686 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक संक्रमित की मौत
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 06 Aug 2022 09:43 PM IST
सार
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब 5081 कोरोना सक्रिय मरीज हैं। विभिन जिलों के अस्पतालों में 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज दाखिल किए गए हैं।
विज्ञापन
कोरोना पॉजिटिव(सांकेतिक)
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। कांगड़ा जिले में 82 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। राज्य में 686 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अभी तक 4,154 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना को लेकर कुल 4,988 खून के नमूनों की जांच की गई। शनिवार को कुल 831 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब 5,081 कोरोना सक्रिय मरीज हैं। विभिन जिलों के अस्पतालों में 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज दाखिल किए गए हैं।
Trending Videos
कांगड़ा जिले में 142 नए मामले
उधर, कांगड़ा जिले की तहसील पालमुपर के राजपुर के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की सिविल अस्पताल पालमपुर में शनिवार को मौत हो गई। इसी के साथ जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से अब तक 1256 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 142 नए मामलों के साथ अब एक्टिव केस 1114 हो गए हैं। वहीं, 203 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सीएमओ ने कोविड दिशा-निर्देशों के पालन और सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर सभी नागरिकों को सतर्क रहना जरूरी है। सर्दी-खांसी, जुकाम इत्यादि होने पर कोविड टेस्टिंग अवश्य करवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीडीयू के डॉक्टर समेत शिमला जिले में कोरोना के 104 नए मामले
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) शिमला में शनिवार को कोरोना के पांच मामले आए हैं। इनमें अस्पताल के एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा कृष्णानगर, मॉल रोड, मैहली और टुटू से एक-एक मामले सामने आए हैं। जिले में 104 लोग संक्रमित निकले हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 881 पहुंच गई है। जिला शिमला में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए काफी संख्या में स्वास्थ्य केंद्रों पर आ रहे हैं। जिले में अब तक 1,00,176 लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार ने 30 सितंबर तक लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बूस्टर डोज मुफ्त कर रखी है।