{"_id":"62e150d934e4e30a0c6cf3f7","slug":"coronavirus-update-of-himachal-pradesh-today-27-july","type":"story","status":"publish","title_hn":"CoronaVirus Update: हिमाचल में कोरोना के 916 नए मामले, एक संक्रमित की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CoronaVirus Update: हिमाचल में कोरोना के 916 नए मामले, एक संक्रमित की मौत
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 27 Jul 2022 08:25 PM IST
सार
प्रदेश में बुधवार को 916 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को जिला चंबा में 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ा। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 4914 पहुंच गया है।
विज्ञापन
कोरोना पॉजिटिव(सांकेतिक )
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 916 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को जिला चंबा में 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ा। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 4914 पहुंच गया है। प्रदेश के 84 कोरोना संक्रमित लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार ने अलर्ट जारी किया है। लोगों से कोरोना के प्रति सतर्क रहने को कहा है।
Trending Videos
जिला कांगड़ा में 1160, मंडी 970, शिमला 721, चंबा 365, हमीरपुर 357, बिलासपुर 303, कुल्लू 274, सिरमौर 219, सोलन 198, ऊना 214, किन्नौर 92 और जिला लाहौल-स्पीति में 41 एक्टिव मामले हैं। एनएचएम निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसको लेकर जिलों में अलर्ट किया गया है। लगातार सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को प्रदेश में 5776 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र को किया सूचित
मनाली से लौटे दिल्ली के युवक को मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है, लेकिन अभी तक इस युवक का पता नहीं चल पाया है। प्रदेश सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से इसकी जानकारी मांगी गई है। मनाली के होटलियर से भी युवक के बारे में पूछा जा रहा है। एनएचएम निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बीमारी को लेकर हिमाचल में अलर्ट किया गया है।