सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Dharamshala: Preliminary voting for the Tibetan Parliament-in-Exile and Sikyong to be held on February 1st

धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती संसद और सिक्योंग के लिए प्रारंभिक मतदान 1 फरवरी को, तैयारियां पूरी

अमर उजाला ब्यूरो, धर्मशाला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 30 Jan 2026 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार

चुनाव आयोग ने 27 देशों में 87 क्षेत्रीय चुनाव कार्यालयों के अंतर्गत कुल 309 मतदान क्षेत्र स्थापित किए हैं। इनकी निगरानी के लिए 1,737 चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

Dharamshala: Preliminary voting for the Tibetan Parliament-in-Exile and Sikyong  to be held on February 1st
मैक्लोडगंज में तिब्बती मतदाता(फाइल)। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निर्वासित तिब्बती सरकार (सेंट्रल तिब्बेटन एडमिनिस्ट्रेशन) के सिक्योंग और सांसदों के चुनाव के लिए 1 फरवरी को होने वाले प्रारंभिक मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव आयोग ने 27 देशों में 87 क्षेत्रीय चुनाव कार्यालयों के अंतर्गत कुल 309 मतदान क्षेत्र स्थापित किए हैं। इनकी निगरानी के लिए 1,737 चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तिब्बती स्वेटर विक्रेताओं की मौसमी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए बस्तियों से बाहर रहने वाले मतदाताओं के लिए 31 विशेष मतदान क्षेत्र भी बनाए गए हैं। सिक्योंग और सांसद पदों के लिए लगभग 98 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। अब तक करीब 91,000 मतदाता निर्वासित तिब्बती सरकार के चुनाव के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। तिब्बती संसद में कुल 45 सदस्य होते हैं। प्रारंभिक चरण संपन्न होने के बाद द्वितीय और अंतिम चरण के चुनाव 26 अप्रैल 2026 को होंगे।

Trending Videos

सीटीए के मुख्य चुनाव आयुक्त लोबसंग येशी ने 2026 के तिब्बती आम चुनावों सिक्योंग और 18वीं तिब्बती संसद-इन-एक्साइल से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए क्षेत्रीय चुनाव अधिकारियों से चुनावी मामलों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने आम जनता से भी आग्रह किया कि वे गैर-जिम्मेदाराना सोशल मीडिया पोस्ट और टिप्पणियों से बचें, ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई बाधा न उत्पन्न हो। आयोग ने एक सिक्योंग उम्मीदवार को जारी नोटिस का भी उल्लेख किया गया, जिसमें संभावित रूप से चुनावी नियमों का उल्लंघन करने वाले बयानों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई थी। इसके अतिरिक्त, नेचुंग मठ के भिक्षु दोरजे को राज्य ओरेकल नेचुंग की भविष्यवाणियों से संबंधित टिप्पणियों के संदर्भ में भी नोटिस जारी किया गया है। एक अन्य मामले में, चुनाव आयोग ने तिब्बतियों के चार्टर-इन-एक्साइल और आयोग के चुनावी नियमों के उल्लंघन के चलते तारा सोरिक क्लिनिक के स्मेनपा न्गावांग लोदोए के मतदान अधिकार और उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई संसद प्रत्याशी ल्हाग्यारी नामग्याल डोलकर के विरुद्ध लगाए गए आरोपों और कथित मानहानिकारक टिप्पणियों के आधार पर की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed