सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Weather: Snowfall disrupted hundreds of roads and power transformers; forecast of rain and snow

Himachal Weather: बर्फबारी से राज्य में सैकड़ों सड़कें-बिजली ट्रांसफार्मर अभी ठप, इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 30 Jan 2026 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार

राज्य में 17 स्थानों पर रात का तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया है। इनमें से छह स्थानों पर माइनस में है। राज्य में फिर से माैसम बिगड़ने के आसार हैं। 

Himachal Weather: Snowfall disrupted hundreds of roads and power transformers; forecast of rain and snow
मनाली में बर्फ हटाता विभाग की जेसीबी । - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति, शिमला, चंबा और मंडी व सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। प्रदेश में अभी भी करीब 500 सड़कें और इतने ही बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं। राज्य में 17 स्थानों पर रात का तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया है। इनमें से छह स्थानों पर माइनस में है। शिमला व आसपास भागों में आज धूप खिली हुई है। धूप खिलने से सड़कों व बिजली की बहाली के कार्यों में तेजी आ सकेंगी। हालांकि, प्रदेश में फिर से माैसम बिगड़ने का पूर्वानुमान भी जताया गया है। वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज कुल्लू, मनाली, लाहौल, स्पीति व पांगी क्षेत्र में 2500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है।

Trending Videos

डेढ़ से तीन फीट बर्फ के बीच जंगल में पेयजल आपूर्ति बहाल करने में जुटे कर्मी
वहीं चंबा जिले में बर्फबारी के बीच जलशक्ति विभाग उपमंडल उदयपुर के कर्मी डेढ़ से तीन फीट बर्फ के बीच घने जंगल, गहरी खाई को पार करते हुए लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जल शक्ति विभाग के फीटर सुनील, सचिन और जलरक्षक अनु कुमार का पेयजल आपूर्ति बहाल करते एक वीडियो भी सामने आया है। बर्फबारी के बीच जमा देने वाली ठंड में जहां लोग घरों  से बाहर निकलने में भी कतराते हैं। वहीं विभागीय कर्मी लोगों की प्यास बुझाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मनाली के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, अब राइट बैंक मार्ग से वोल्वो बस स्टैंड चलेंगी बसें
बर्फबारी के बाद मनाली में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ लेकिन अब धीरे-धीरे पटरी पर लाैट रहा है। शुक्रवार को पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार आम जनता व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब सभी वोल्वो बसों व सभी दैनिक रूटों पर संचालित बसों को राइट बैंक मार्ग से वोल्वो बस स्टैंड मनाली तक आने की अनुमति प्रदान की गई है। यह व्यवस्था मौसम की स्थिति के अधीन रहेगी। भारी बारिश-बर्फबारी, फिसलन या दृश्यता कम होने की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था में अस्थायी परिवर्तन किया जा सकता है या इसे स्थगित भी किया जा सकता है। यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों व यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन ने सभी बस चालकों व परिचालकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित राइट बैंक मार्ग का ही उपयोग करें तथा यातायात नियमों एवं पुलिस-प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। यह ट्रैफिक एडवाइजरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी एवं मौसम की स्थिति के अनुसार इसमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकता है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.2, सुंदरनगर 4.6, भुंतर 3.5, कल्पा -2.4, धर्मशाला 4.4, ऊना 6.5, नाहन 8.1, पालमपुर 3.5, सोलन 2.6, मनाली -0.2, कांगड़ा 6.4, मंडी 6.6, बिलासपुर 8.0, हमीरपुर 6.7, जुब्बड़हट्टी 4.4, कुफरी 3.8, कुकुमसेरी -9.2, नारकंडा 1.3, भरमाैर -4.0, रिकांगपिओ 0.3, सेऊबाग 2.3, बरठीं 6.8, चाैपाल 4.1, कसाैली 7.4, पांवटा साहिब 9.0, सराहन -0.3, देहरागोपीपुर 7.0, ताबो -10.2, मशोबरा 5.0 व बजाैरा 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। उधर, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की बहुत अधिक संभावना है। इसके बाद, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इसी तरह अधिकतम तापमान में 3-7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

लगातार चार दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 30 जनवरी को ऊंची पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 1 फरवरी को राज्य में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। इसी दिन राज्य के अधिकतर जिलो में बिजली चमकने के साथ 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।  कुछ जगहों पर हवा की गति 60 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है।  जबकि 31 जनवरी, 2 और 3 फरवरी को राज्य में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। 4 और 5 फरवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह बदलाव आएगा। 

जनवरी में सामान्य से 29 फीसदी अधिक बरसे बादल
हिमाचल प्रदेश में जनवरी के दौरान सामान्य से 29 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। चंबा और किन्नौर जिला के अलावा सभी जिलों में सामान्य से अधिक बादल बरसे। एक से 29 जनवरी तक प्रदेश में 75.5 मिलीमीटर को सामान्य माना गया है। इस बार प्रदेश में 97.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। बिलासपुर में सामान्य से 92 फीसदी, हमीरपुर में 95, कांगड़ा में 29, कुल्लू में 49, लाहौल-स्पीति में 46, मंडी में 1, शिमला में 26, सिरमौर में 81, सोलन में 133 और ऊना में 165 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई।

अधिकतम तापमान
 शिमला में अधिकतम तापमान 14.2, धर्मशाला में 18.0, ऊना में 23.0, नाहन में 19.3, सोलन में 20.0, मनाली में 6.8, कांगड़ा में 20.9, मंडी में 21.7 और हमीरपुर में 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र ने विस्तारित अवधि पूर्वानुमान के तहत 6 से 12 फरवरी तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed