Shimla Tourism: बर्फ देखने के लिए उमड़े सैलानी, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 10 फरवरी तक ट्रेनें पैक
हिल्स क्वीन शिमला में हुई बर्फबारी के चलते हजारों सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। ज्यादातर सैलानियों ने ट्रेनों से शिमला आने के लिए बुकिंग की है।
विस्तार
विश्व धरोहर कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर 10 फरवरी तक सभी ट्रेनें पैक हो गई हैं। टिकट लेने के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। हिल्स क्वीन शिमला में हुई बर्फबारी के चलते हजारों सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। ज्यादातर सैलानियों ने ट्रेनों से शिमला आने के लिए बुकिंग की है। इसके चलते विश्व धरोहर कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर 10 फरवरी तक सभी ट्रेनें पैक हो गईं हैं। टिकट की बुकिंग के लिए भी लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे की ओर से कालका शिमला ट्रैक पर छह ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
ये ट्रेनें चल रहीं पैक
गुरुवार को भी सभी ट्रेनें पैक होकर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचीं। इनमें ज्यादातर बंगाल, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र से सैलानी शिमला आ रहे हैं। 8 से 10 फरवरी तक शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस ट्रेन में 23, हिमालयन क्वीन में 52, कालका शिमला एक्सप्रेस 52459 में 10, कालका शिमला एक्सप्रेस 52457 में 12, कालका शिमला एक्सप्रेस 52453 में 16 और कालका शिमला स्पेशल में 9 वेटिंग चल रही है। इन दिनों सबसे ज्यादा क्रेज कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर दौड़ने वाली छुक-छुक ट्रेन का रहता है। यह ट्रेन 103 सुरंगों से होकर गुजरती है। इसके अलावा इस ट्रैक पर छोटे बड़े 969 पुल भी हैं।
डीएचएमयू ट्रेनसेट का ट्रायल सफल
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर डीजल हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट (डीएचएमयू) ट्रेन सेट में इंजन के हीट की समस्या दूर होने के बाद अब बारिश और अंधड़ बाधा बन गई है। बीते दिनों मौसम खराब में हुए ट्रायल के दौरान ट्रेन सेट में कई दिक्कतें आई। ऐसे में ट्रेन सेट को स्टेशनों के बीच कई जगहों में रोकना भी पड़ा। हालांकि, साफ मौसम में ट्रेन सेट 28 की स्पीड में 4.7 टन वजन के साथ चलाया ट्रायल किया जा रहा है। ये ट्रायल सफल भी हो रहे हैं, लेकिन अब नई समस्या चुनौती बन गई है। वीरवार को भी कालका से समरहिल रेलवे स्टेशन तक डीएचएमयू ट्रेन सेट का ट्रायल किया।