सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Dharmendra Death: Bollywood He Man had a special attachment to this Himachal town manali

Dharmendra Death: धर्मेंद्र का हिमाचल के इस शहर से रहा खास लगाव, खूबसूरत वादियों को देख हुए थे भावुक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Mon, 24 Nov 2025 02:37 PM IST
सार

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार समेत पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 

विज्ञापन
Dharmendra Death: Bollywood He Man had a special attachment to this Himachal town manali
नवंबर 2021 में बेटे सनी देओल के साथ मनाली की वादियों में धर्मेंद्र(फाइल)। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार समेत पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं। 19 साल की उम्र में उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर के साथ पहली शादी की थी। तब धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत नहीं की थी। मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का हिमाचल प्रदेश से भी विशेष लगाव रहा।
Trending Videos

धर्मेंद्र कई बार बेटे सनी देओल के साथ मनाली आए और यहां की खूबसूरत वादियों को निहारा। नवंबर 2021 में धर्मेंद्र करीब एक माह तक पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में घूम। बेटे सनी देओल ने मनाली के पास सरसेई में लंबे समय के लिए एक कॉटेज किराये पर ले रखा था। सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को मनाली के सामने की पहाड़ी पर ले गए थे। जहां से मनाली का दीदार कर धर्मेंद्र भावविभोर हो उठे। सोशल मीडिया में इसका वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि था कि मेरा बेटा सनी मुझे मनाली लाया है। इसके लिए उन्होंने सनी का आभार भी जताया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रोहतांग टनल को बताया था अजूबा
धर्मेंद्र ने अटल टनल रोहतांग का भी दीदार किया। तब उन्होंने कहा था कि उन्हें 20 साल बाद हिमाचल प्रदेश के मनाली और रोहतांग की पहाड़ियों में आने का मौका मिला है। उन्होंने इन बर्फीली पहाड़ियों पर इज्जत, जीने नहीं दूंगा, तहलका, आदमी और इंसान सहित कई फिल्मों की शूटिंग की। उस समय रोहतांग के पार लाहौल जाने के लिए कई घंटों का सफर करना पड़ता था। मौसम खराब होने पर यात्रा स्थगित करनी पड़ती थी, लेकिन अब अटल टनल रोहतांग बनने से सब आसान हो गया है। रोहतांग टनल को उन्होंने अजूबा बताया था। उन्होंने करीब दस किलोमीटर लंबी इस टनल के निर्माण में भागीदारी करने वाले हर शख्स का आभार भी जताया था।  

इसी साल परिवार के साथ  गोबिंद सागर झील पहुंचे थे
इसी साल जून में बॉलीवुड के धर्मेंद्र अपनी पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सनी देओल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोबिंद सागर झील के किनारे ग्राम पंचायत डमली के ऋषिकेश में एक निजी होटल में रात को ठहरे थे।  अभिनेता के परिवार ने झील की खूबसूरती को निहारा और इसे सराहा।  अभिनेता धर्मेंद्र और उनका परिवार जिस होटल में ठहरे वह जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल के करीब स्थित है। यहां पर्यटक झील का दृश्य और अन्य आकर्षणों का आनंद लेने आते हैं।  बता दें, मनाली से सनी देओल का पुराना संबंध है। उन्होंने अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण पल यहीं बिताए हैं। सनी देओल ने वामतट मार्ग पर सरसेई के पास एक कॉटेज किराये पर ले रखा है। उनके साथ धर्मेंद्र भी कई बार मनाली पहुंचे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed