{"_id":"69468d18f67368c96303b900","slug":"five-major-temples-in-the-district-will-be-accessible-for-darshan-from-home-bookings-for-the-feast-can-be-made-shimla-news-c-19-sml1002-650242-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: जिले के पांच बड़े मंदिरों के घर बैठे होंगे दर्शन, भंडारे की हो सकेगी बुकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: जिले के पांच बड़े मंदिरों के घर बैठे होंगे दर्शन, भंडारे की हो सकेगी बुकिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला एक्सक्लूसिव...
जाखू मंदिर की तरह अन्य बड़े मंदिरों को भी हाईटेक करने की तैयारी, जिला प्रशासन ने बनाई है योजना
हाटकोटी, भीमाकाली, संकटमोचन, तारादेवी मंदिरों के बनेगी वेबसाइट
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर जाखू के साथ अब जिले के चार अन्य बड़े मंदिर भी नए साल से हाईटेक हो जाएंगे। इन मंदिरों में होने वाली विशेष पूजा, आरती को लाखों श्रद्धालु घर बैठे लाइव देख सकेंगे।
यही नहीं इन मंदिरों में विशेष पूजा, हवन या भंडारे की बुकिंग भी घर बैठे ही हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन नए साल से पांच मंदिरों की वेबसाइट लॉन्च करने जा रहा है। मुख्यमंत्री के हाथों इस योजना का शुभारंभ करने की तैयारी है। पहले राजधानी के जाखू मंदिर की वेबसाइट बनाने की योजना थी। अब जिला प्रशासन ने शिमला जिले के सभी पांचों मंदिरों को हाईटेक बनाने का फैसला लिया है। जाखू मंदिर के अलावा अब रोहड़ू के हाटकोटी मंदिर, रामपुर के भीमाकाली मंदिर, शहर के तारादेवी और संकटमोचन मंदिर के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था तैयार की जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह योजना तैयार की है। इसके लिए काम चल रहा है। मंदिरों की वेबसाइट पर उनकी ऐतिहासिक कहानियों, मंदिरों तक पहुंचने के रूट आदि की भी जानकारी मिलेगी। डीसी अनुपम कश्यप का कहना है कि जिला शिमला के पांच मंदिरों के लिए यह योजना तैयार की है। जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
शिमला आने की जरूरत नहीं
राजधानी के इन सभी बड़े मंदिरों में भंडारों और विशेष पूजा के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। राजधानी के तारादेवी मंदिर में कई बार भंडारे के लिए दो से तीन साल तक का लंबा इंतजार भी करना पड़ता है। अब यह लोग कहीं से भी भंडारे की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। बाकी मंदिरों में भी प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा लाखों सैलानी भी इन मंदिरों में पहुंचते हैं। इन सभी को अब सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
जाखू मंदिर की तरह अन्य बड़े मंदिरों को भी हाईटेक करने की तैयारी, जिला प्रशासन ने बनाई है योजना
हाटकोटी, भीमाकाली, संकटमोचन, तारादेवी मंदिरों के बनेगी वेबसाइट
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर जाखू के साथ अब जिले के चार अन्य बड़े मंदिर भी नए साल से हाईटेक हो जाएंगे। इन मंदिरों में होने वाली विशेष पूजा, आरती को लाखों श्रद्धालु घर बैठे लाइव देख सकेंगे।
यही नहीं इन मंदिरों में विशेष पूजा, हवन या भंडारे की बुकिंग भी घर बैठे ही हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन नए साल से पांच मंदिरों की वेबसाइट लॉन्च करने जा रहा है। मुख्यमंत्री के हाथों इस योजना का शुभारंभ करने की तैयारी है। पहले राजधानी के जाखू मंदिर की वेबसाइट बनाने की योजना थी। अब जिला प्रशासन ने शिमला जिले के सभी पांचों मंदिरों को हाईटेक बनाने का फैसला लिया है। जाखू मंदिर के अलावा अब रोहड़ू के हाटकोटी मंदिर, रामपुर के भीमाकाली मंदिर, शहर के तारादेवी और संकटमोचन मंदिर के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था तैयार की जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह योजना तैयार की है। इसके लिए काम चल रहा है। मंदिरों की वेबसाइट पर उनकी ऐतिहासिक कहानियों, मंदिरों तक पहुंचने के रूट आदि की भी जानकारी मिलेगी। डीसी अनुपम कश्यप का कहना है कि जिला शिमला के पांच मंदिरों के लिए यह योजना तैयार की है। जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिमला आने की जरूरत नहीं
राजधानी के इन सभी बड़े मंदिरों में भंडारों और विशेष पूजा के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। राजधानी के तारादेवी मंदिर में कई बार भंडारे के लिए दो से तीन साल तक का लंबा इंतजार भी करना पड़ता है। अब यह लोग कहीं से भी भंडारे की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। बाकी मंदिरों में भी प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा लाखों सैलानी भी इन मंदिरों में पहुंचते हैं। इन सभी को अब सुविधा मिलेगी।