{"_id":"658e620e95bf4faeac00668b","slug":"hamirpur-news-villagers-protest-with-goat-in-lambloo-hamirpur-2023-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: लोगों ने बकरे के गले में पोस्टर बांधकर किया प्रदर्शन, बंद संस्थान खोलने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: लोगों ने बकरे के गले में पोस्टर बांधकर किया प्रदर्शन, बंद संस्थान खोलने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Fri, 29 Dec 2023 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
संस्थानों को बंद करने के विरोध में आठ पंचायतों के लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने चेताया है कि मांगों को नहीं माना तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

बकरे के गले में पोस्टर बांधकर प्रदर्शन करते लोग।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
क्षेत्रीय विकास मंच लंबलू के बैनर तले स्थानीय लोगों ने डिनोटिफाई संस्थानों के निर्णय के विरोध में लंबलू बाजार में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। यहां पर सरकार के निर्णय के विरोध में बकरे के गले में पोस्टर बांधकर यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में स्थानीय आठ पंचायतों के लोग, महिला मंडल और युवक मंडल के सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
लंबलू बाजार में आक्रोश रैली पहले पंचायत घर के प्रांगण तक पहुंची और यहां पर एकत्र होकर पंचायत प्रतिनिधियों और विकास मंच के पदाधिकारियों ने लोगों को संबोधित भी किया। रैली के बाद ग्रामीणों ने ज्ञापन पत्र नायब तहसीलदार लंबलू को सौंपा। लोगों ने चेताया है कि तीन महीने के भीतर मांगों को नहीं माना तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबलू ग्राम पंचायत प्रधान करतार सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र की जनता प्रत्येक सरकार के भेदभाव रवैये का शिकार होती रही है। चिंता की बात है कि आज तक इस क्षेत्र को मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर रखा गया है। जनता की लगातार मांग पर पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में प्राइमरी हेल्थ सेंटर, डिग्री कॉलेज और पशु औषधालय को खोला गया था।
वर्तमान कांग्रेस सरकार की ओर से संस्थानों को डिनोटिफाई करके आश्वासन दिया था कि समीक्षा के बाद जो जरूरी संस्थान होंगे उन्हें दोबारा खोला जाएगा। अभी तक नहीं खोला गया। कैहरवी पंचायत प्रधान गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार को मांगों पर गौर करना चाहिए।