{"_id":"6974d52e494643ed700125f5","slug":"heavy-snowfall-has-closed-352-roads-in-the-district-disrupted-109-drinking-water-schemes-and-disrupted-electricity-supply-shimla-news-c-19-sml1002-668219-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: भारी बर्फबारी से जिले में 352 सड़कें बंद\n109 पेयजल योजनाएं ठप, बिजली भी गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: भारी बर्फबारी से जिले में 352 सड़कें बंद 109 पेयजल योजनाएं ठप, बिजली भी गुल
विज्ञापन
विज्ञापन
शिमला-मंडी, चंडीगढ़ हाईवे बहाल, रामपुर के लिए भी वाया बसंतपुर वाहनों की आवाजाही शुरू
ऊपरी शिमला में बर्फ हटाने का काम जारी ज्यादातर सड़कें बंद
शिमला-चायल सड़क भी ठप, सैकड़ों लोग झेल रहे हैं परेशानी
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। भारी बर्फबारी के बाद दूसरे दिन शनिवार को शिमला-रामपुर हाईवे समेत जिले की 352 संपर्क सड़कें बंद रहीं। शाम 5:00 बजे तक इन्हें यातायात के लिए बहाल नहीं किया जा सका है। ऊपरी शिमला का संपर्क अभी भी राजधानी से कटा हुआ है। इन इलाकों के लिए बस सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हैं।
चौपाल, नेरवा, रोहड़ू, खड़ापत्थर, जुब्बल कोटखाई और ठियोग क्षेत्र में ज्यादातर संपर्क सड़कें बंद हैं। जुब्बल में 144, कोटखाई में 100 तो ठियोग में 66 संपर्क सड़कें बंद हैं। राहत यह है कि लोअर हिमाचल समेत शिमला-चंडीगढ़ एनएच पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है। शिमला मंडी हाईवे पर भी टुटू से वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई है। हालांकि शिमला शहर तक अभी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। रामपुर के लिए वाया बसंतपुर वाहनों की आवाजाही शुरू करने का दावा किया गया है। हालांकि शनिवार सुबह इन सभी सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही ठप रही। लोअर हिमाचल से शिमला आने वाली गाड़ियां और बसें घणाहट्टी से ही वापस मोड़नी पड़ीं। यहां से शिमला आने के लिए लोगों को बसें नहीं मिलीं। शाम के समय कुछेक बसें चलीं। इसी तरह शिमला चंडीगढ़ एनएच पर भी दोपहर 12:00 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई। हालांकि दिनभर इन सड़कों पर लंबा यातायात जाम लगा रहा।
आज शाम तक कई सड़कें बहाल करने का लक्ष्य
लोक निर्माण विभाग ने शनिवार सुबह 8:00 बजे से ही सड़कों की बहाली का काम शुरू कर दिया। मौसम ने भी साथ दिया। ढली-मशोबरा सड़क दोपहर तक बहाल कर दी गई। ढली-कुफरी सड़क से बर्फ तो हटाई गई है लेकिन फिसलन और गाड़ियां फंसी होने के कारण आवाजाही अभी सुचारू नहीं हुई है। शिमला-चायल सड़क भी कुफरी से मुंडाघाट तक बंद है। इसके सोमवार तक ही बहाल होने की उम्मीद है। अधिशासी अभियंता नवीन कौंडल ने बताया कि युद्ध स्तर पर सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है।
इन सड़कों पर आवाजाही शुरू, आज से मिलेगी राहत
शहर में टुटीकंडी फागली बाईपास सड़क, कनेडी चौक से अनाडेल, शिमला टुटू, छोटा शिमला संजौली, ढली, छोटा शिमला कसुम्पटी, मैहली शनान सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गई है। हालांकि बसों की आवाजाही रविवार सुबह से ही सुचारू होने की उम्मीद है। शहर में विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार और संजौली सड़क बंद हैं। इस पर रविवार शाम तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है।
न पानी न बिजली, दिक्कत में लोग
जिले में 109 पेयजल योजनाएं ठप हैं। वहीं 1315 ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। चौपाल में 300, जुब्बल में 186, कोटखाई में 260, कुपवी में सौ, ठियोग में 222 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। इन क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में दूसरे दिन शनिवार को भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। बिजली आपूर्ति बहाल न होने के कारण संचार व्यवस्था भी बाधित हुई है। शिमला शहर में बिजली आपूर्ति सुचारू हुई है लेकिन बार-बार लग रहे कट से लोग परेशानी झेल रहे हैं।
Trending Videos
ऊपरी शिमला में बर्फ हटाने का काम जारी ज्यादातर सड़कें बंद
शिमला-चायल सड़क भी ठप, सैकड़ों लोग झेल रहे हैं परेशानी
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। भारी बर्फबारी के बाद दूसरे दिन शनिवार को शिमला-रामपुर हाईवे समेत जिले की 352 संपर्क सड़कें बंद रहीं। शाम 5:00 बजे तक इन्हें यातायात के लिए बहाल नहीं किया जा सका है। ऊपरी शिमला का संपर्क अभी भी राजधानी से कटा हुआ है। इन इलाकों के लिए बस सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हैं।
चौपाल, नेरवा, रोहड़ू, खड़ापत्थर, जुब्बल कोटखाई और ठियोग क्षेत्र में ज्यादातर संपर्क सड़कें बंद हैं। जुब्बल में 144, कोटखाई में 100 तो ठियोग में 66 संपर्क सड़कें बंद हैं। राहत यह है कि लोअर हिमाचल समेत शिमला-चंडीगढ़ एनएच पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है। शिमला मंडी हाईवे पर भी टुटू से वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई है। हालांकि शिमला शहर तक अभी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। रामपुर के लिए वाया बसंतपुर वाहनों की आवाजाही शुरू करने का दावा किया गया है। हालांकि शनिवार सुबह इन सभी सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही ठप रही। लोअर हिमाचल से शिमला आने वाली गाड़ियां और बसें घणाहट्टी से ही वापस मोड़नी पड़ीं। यहां से शिमला आने के लिए लोगों को बसें नहीं मिलीं। शाम के समय कुछेक बसें चलीं। इसी तरह शिमला चंडीगढ़ एनएच पर भी दोपहर 12:00 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई। हालांकि दिनभर इन सड़कों पर लंबा यातायात जाम लगा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज शाम तक कई सड़कें बहाल करने का लक्ष्य
लोक निर्माण विभाग ने शनिवार सुबह 8:00 बजे से ही सड़कों की बहाली का काम शुरू कर दिया। मौसम ने भी साथ दिया। ढली-मशोबरा सड़क दोपहर तक बहाल कर दी गई। ढली-कुफरी सड़क से बर्फ तो हटाई गई है लेकिन फिसलन और गाड़ियां फंसी होने के कारण आवाजाही अभी सुचारू नहीं हुई है। शिमला-चायल सड़क भी कुफरी से मुंडाघाट तक बंद है। इसके सोमवार तक ही बहाल होने की उम्मीद है। अधिशासी अभियंता नवीन कौंडल ने बताया कि युद्ध स्तर पर सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है।
इन सड़कों पर आवाजाही शुरू, आज से मिलेगी राहत
शहर में टुटीकंडी फागली बाईपास सड़क, कनेडी चौक से अनाडेल, शिमला टुटू, छोटा शिमला संजौली, ढली, छोटा शिमला कसुम्पटी, मैहली शनान सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गई है। हालांकि बसों की आवाजाही रविवार सुबह से ही सुचारू होने की उम्मीद है। शहर में विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार और संजौली सड़क बंद हैं। इस पर रविवार शाम तक वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है।
न पानी न बिजली, दिक्कत में लोग
जिले में 109 पेयजल योजनाएं ठप हैं। वहीं 1315 ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। चौपाल में 300, जुब्बल में 186, कोटखाई में 260, कुपवी में सौ, ठियोग में 222 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। इन क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में दूसरे दिन शनिवार को भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई है। बिजली आपूर्ति बहाल न होने के कारण संचार व्यवस्था भी बाधित हुई है। शिमला शहर में बिजली आपूर्ति सुचारू हुई है लेकिन बार-बार लग रहे कट से लोग परेशानी झेल रहे हैं।