{"_id":"6974d2c02969768e08020a30","slug":"there-was-no-electricity-in-the-district-disaster-cell-and-the-generator-did-not-work-shimla-news-c-19-sml1002-668241-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: जिला आपदा सेल में बिजली \nगुल, जेनरेटर भी नहीं चला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: जिला आपदा सेल में बिजली गुल, जेनरेटर भी नहीं चला
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। जिला प्रशासन के आपदा सेल में भी शनिवार को दिनभर बिजली गुल रही। यहां प्रशासन ने जो जेनरेटर लगाया था वह भी जवाब दे गया। इसके चलते शाम 6:00 बजे तक रिपोर्ट तैयार करने का काम ठप रहा। जिला शिमला में बर्फबारी से हुए नुकसान और बहाली के काम की रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई।
हालांकि सेल में तैनात कर्मचारी अपने मोबाइल के जरिये जिले के विभिन्न भागों में बंद पड़ीं सड़कों, पेयजल योजनाओं, बिजली आदि को लेकर रिपोर्ट लेते रहे। आपदा जैसी स्थिति के दौरान जिलाभर की रिपोर्ट लेने और इसके अनुसार राहत कार्याें को शुरू करने में जिला आपदा सेल अहम भूमिका निभाता है। उपायुक्त कार्यालय परिसर में चल रहे इस सेल में रोज शाम को नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार होती है। इसे राज्य आपदा प्रबंधन के जरिये सरकार को भेजा जाता है जहां पूरे प्रदेश की रिपोर्ट तैयार होती है। इस सेल में शनिवार को बिजली आपूर्ति ठप रही। कर्मचारियों ने जेनरेटर चलाने की कोशिश की लेकिन यह भी नहीं चल पाया। ऐसे में बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। शाम 6:00 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद नुकसान समेत अन्य कामों की रिपोर्ट तैयार हो पाई। ब्यूरो
Trending Videos
शिमला। जिला प्रशासन के आपदा सेल में भी शनिवार को दिनभर बिजली गुल रही। यहां प्रशासन ने जो जेनरेटर लगाया था वह भी जवाब दे गया। इसके चलते शाम 6:00 बजे तक रिपोर्ट तैयार करने का काम ठप रहा। जिला शिमला में बर्फबारी से हुए नुकसान और बहाली के काम की रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई।
हालांकि सेल में तैनात कर्मचारी अपने मोबाइल के जरिये जिले के विभिन्न भागों में बंद पड़ीं सड़कों, पेयजल योजनाओं, बिजली आदि को लेकर रिपोर्ट लेते रहे। आपदा जैसी स्थिति के दौरान जिलाभर की रिपोर्ट लेने और इसके अनुसार राहत कार्याें को शुरू करने में जिला आपदा सेल अहम भूमिका निभाता है। उपायुक्त कार्यालय परिसर में चल रहे इस सेल में रोज शाम को नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार होती है। इसे राज्य आपदा प्रबंधन के जरिये सरकार को भेजा जाता है जहां पूरे प्रदेश की रिपोर्ट तैयार होती है। इस सेल में शनिवार को बिजली आपूर्ति ठप रही। कर्मचारियों ने जेनरेटर चलाने की कोशिश की लेकिन यह भी नहीं चल पाया। ऐसे में बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। शाम 6:00 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद नुकसान समेत अन्य कामों की रिपोर्ट तैयार हो पाई। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन