सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: A devotee presented a nine faced aarti lamp weighing one kilogram of gold to the Jwalamukhi temple.

Himachal: मां ज्वाला को भेंट किया एक किलो सोने का नौ मुखी आरती दीपक, चिंतपूर्णी को 10 तोले सोने का हार

संवाद न्यूज एजेंसी, ज्वालामुखी (कांगड़ा)/भरवाईं (ऊना)। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 06 Nov 2025 10:20 AM IST
सार

 चंडीगढ़ (पंजाब) से आए एक श्रद्धालु ने मां ज्वालामुखी के चरणों में करीब एक किलो सोने का नौ मुखी आरती दीपक भेंट किया। 

विज्ञापन
Himachal:  A devotee presented a nine faced aarti lamp weighing one kilogram of gold to the Jwalamukhi temple.
मां ज्वाला को भेंट किया एक किलो सोने का नौ मुखी आरती दीपक, चिंतपूर्णी में 10 तोले सोने का हार। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में बुधवार का दिन विशेष रहा। चंडीगढ़ (पंजाब) से आए एक श्रद्धालु ने मां ज्वालामुखी के चरणों में करीब एक किलो सोने का नौ मुखी आरती दीपक भेंट किया। श्रद्धालु ने बताया कि माता रानी की कृपा से उनका कारोबार लगातार तरक्की कर रहा है, इसलिए अपनी नेक कमाई का यह अंश उन्होंने मां के चरणों में समर्पित किया है। अब इस सोने की नौ मुखी आरती दीपक से प्रतिदिन पांच बार माता रानी की आरती की जाएगी। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल, ट्रस्ट सदस्य कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धालु परिवार का स्वागत कर मां ज्वालामुखी की चुनरी, तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।

Trending Videos

 

जानकारी के अनुसार यह श्रद्धालु पुजारी अनिल शर्मा के यजमान हैं और पूर्व में भी माता रानी की सेवा में सोने का पत्रा चढ़ा चुके हैं, जिससे मुख्य ज्योति को मढ़ा गया था। ट्रस्ट सदस्य कपिल शर्मा ने बताया कि मां ज्वालामुखी के दरबार में अकबर के समय से लेकर आज तक भक्तों की आस्था अविचल रही है। आज भी कई बड़े व्यापारी और श्रद्धालु यहां आकर माता को अमूल्य भेंट अर्पित करते हैं। उन्होंने विधायक संजय रतन, जिलाधीश कांगड़ा, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ज्वालामुखी और मंदिर अधिकारी से आग्रह किया कि ऐसे दानी भक्तों की सूची तैयार कर मंदिर में एक सम्मान बोर्ड लगाया जाए, ताकि उनके नामों से अन्य श्रद्धालु भी माता रानी की सेवा और विकास कार्यों में योगदान दे सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

मां चिंतपूर्णी को चढ़ाया 10 तोले का सोने का हार
 शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में बुधवार को एक श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में लगभग 10 तोले का सोने का हार अर्पित किया। श्रद्धालु ने बताया कि मां की कृपा से उनके परिवार पर विशेष आशीर्वाद बना है। भक्त ने कहा कि मां चिंतपूर्णी की ममता और संरक्षण से उनके घर-परिवार में सुख, शांति और खुशहाली बनी हुई है। मंदिर में परिवार के सभी सदस्य देर रात की आरती में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने भक्ति भाव से मां का पूजन किया और आयोजन में भाग लिया। इस दौरान मंदिर की भव्य सजावट और भक्तों की भीड़ देखने योग्य रही। चिंतपूर्णी मंदिर में भक्तों की अटूट श्रद्धा और आस्था का प्रवाह लगातार बना हुआ है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed