हिमाचल: नॉन बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 27 नवंबर से होंगी शुरू, डेटशीट जारी, यहां देखें
प्रदेश के शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 27 नवंबर से छठी और सातवीं कक्षा की असेसमेंट परीक्षाएं शुरू होंगी।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 27 नवंबर से छठी और सातवीं कक्षा की असेसमेंट परीक्षाएं शुरू होंगी। पहली, दूसरी और चौथी कक्षा की परीक्षाएं एक दिसंबर से होंगी। समग्र शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना कार्यालय ने परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इन कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है। असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। सभी केंद्रों में सुबह साढ़े दस बजे परीक्षा शुरू होगी।
ढाई घंटे की परीक्षा दोपहर एक बजे तक चलेगी। परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे। परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा। 31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे। फरवरी 2026 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं का आयोजन होगा।
दिनांक कक्षा-1 दूसरी चौथी
एक दिसंबर अंग्रेजी हिंदी पर्यावरण
दो दिसंबर .... गणित अंग्रेजी
तीन दिसंबर गणित .... हिंदी
चार दिसंबर हिंदी अंग्रेजी ....
पांच दिसंबर ..... .... गणित
डेटशीट छठी कक्षा सातवीं कक्षा
27 नवंबर सोशल साइंस गणित
28 नवंबर कला/होम साइंस संस्कृत
29 नवंबर हिंदी कला/होम साइंस
एक दिसंबर साइंस अंग्रेजी
दो दिसंबर ..... हिंदी
तीन दिसंबर गणित सोशल साइंस
चार दिसंबर योग/लोक संस्कृति ....
पांच दिसंबर अंग्रेजी
छह दिसंबर संस्कृत संस्कृत