{"_id":"6495b4f743d0070ea60ae065","slug":"himachal-cabinet-expansion-ministerial-post-of-dharmani-and-goma-confirmed-one-of-sudhir-rana-will-be-crowne-2023-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल मंत्रिमंडल विस्तार: धर्माणी और गोमा का मंत्री पद पक्का, इन दो विधायकों में से एक की होगी ताजपोशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल मंत्रिमंडल विस्तार: धर्माणी और गोमा का मंत्री पद पक्का, इन दो विधायकों में से एक की होगी ताजपोशी
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 24 Jun 2023 04:16 PM IST
सार
हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नई दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक में इस बाबत सहमति बन गई है।
विज्ञापन
विधायक राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विधायक राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा का मंत्री पद के लिए नाम लगभग तय हो गया है। वहीं सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा में से किसी एक की ताजपोशी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नई दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक में इस बाबत लगभग सहमति बन गई है।
Trending Videos
जयसिंहपुर से विधायक यादवेंद्र गोमा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पसंद हैं। अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित गोमा को मंत्री बनाने के लिए खरगे के स्पष्ट निर्देश हैं। उधर, सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा में से एक को चुनने के लिए अगले सप्ताह दोबारा से सुक्खू दिल्ली जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जुलाई के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। धर्माणी को मंत्री बनाकर कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को उनके घर पर घेरने की रणनीति बनाई है। धर्माणी किसी गुट से भी नहीं जुड़े हैं। जिला कांगड़ा से अभी तक सुक्खू मंत्रिमंडल में सिर्फ एक मंत्री चंद्र कुमार हैं।
प्रदेश के सबसे बड़े जिला से और मंत्री बनाने का पार्टी और सरकार पर कई तरफ से दवाब है। गोमा को मंत्री बनाकर पार्टी ने जातीय समीकरण साधने का फैसला लिया है। हालांकि सुधीर पूर्व मंत्री हैं, कांगड़ा से पार्टी का बड़ा चेहरा भी हैं। इनकी दावेदारी को अनेदखा नहीं किया जा सकता है। उधर, राजेंद्र राणा की हाईकमान से करीबियां हैं। अब पार्टी के पास सुधीर और राणा में किसी एक को चुनने की समस्या खड़ी हो गई है।
अगले सप्ताह से शुरू होंगी विपक्षी दलों की बैठक की तैयारियां
केंद्र की सत्ता तक पहुंचने के लिए शिमला में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए अगले सप्ताह से तैयारियां शुरू होंगी। प्रदेश कांग्रेस जल्द पार्टी नेताओं की बैठक बुलाएगी। केंद्रीय नेताओं से निर्देश मिलते ही बैठक स्थल का फैसला लेंगे।
मंत्रिमंडल में तीन पद खाली विस्तार होना तय : सुक्खू
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि मंत्रिमंडल में तीन पद रिक्त पड़े हैं, लिहाजा विस्तार तो होना ही है। वह सोलन में पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे। मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका खुलासा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में ही होगा। संवाद