जयराम सरकार में बने तीन नए मंत्री, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
लंबे इंतजार के बाद आखिर वह लम्हा आ ही गया, जिसका प्रदेश की सियासत में रुचि रखने वालों को इंतजार था। गुरुवार सुबह 11:15 बजे राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के रूप में पहले पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी, उसके बाद नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश पठानिया और तीसरे नंबर पर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अभी मंत्रियों को विभाग नहीं मिले हैं। कैबिनेट में तीन नए चेहरे आने के बाद संभव है कि कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल होगा। मंत्रियों को फार्च्यूनर गाड़ियां भी मिल गईं। शपथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा उनके अन्य सहयोगी मंत्री मौजूद रहे।
मुख्य सचिव अनिल खाची ने कार्यवाही का संचालन किया। कोरोना के चलते पचास से कम लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देशों का पालन करते हुए राजभवन ने 41 मेहमानों को ही कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा था। इसके बाद भी 30 से भी कम मेहमान कार्यक्रम में पहुंचे थे।
इनमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, वन मंत्री गोविंद ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, राज्य मानव अधिकारी आयोग के अध्यक्ष पीएस राणा, मुख्य सूचना आयुक्त नरेंद्र चौहान, डीजीपी संजय कुंडू समेत कई अधिकारी शामिल थे।
अब अन्य मंत्रियों के भी बदलेंगे विभाग: जयराम
कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंत्रियों के विभाग बदलने की तैयारी में हैं। गुरुवार को तीनों नए मंत्रियों का मीडिया से परिचय करवाने के बाद मुख्यमंत्री ने इसका इशारा किया है। इसमें मंत्रियों का काम देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राजभवन शिमला में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्य अतिथि गृह शिमला में पत्रकार वार्ता की।
सीएम ने कहा कि सुखराम चौधरी सरल स्वभाव के, राकेश पठानिया अनुभवी और राजेंद्र गर्ग पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। सीएम बोले, कैबिनेट में 12 लोग हैं, इनमें 11 मेरी पसंद के हैं और 12वां मैं खुद हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में लोकसभा सत्र सितंबर में संभावित है। ऐसे में यहां भी सितंबर में ही सत्र बुलाने की गुंजाइश है। इससे पहले पत्रकारों को पीटरहॉफ में स्क्रीन पर मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह दिखाया गया।
नए मंत्रियों को कमरे अलॉट, फार्च्यूनर गाड़ियां मिलीं
सचिवालय सामान्य प्रशासन ने तीनों नवनियुक्त मंत्रियों के लिए कमरे अलॉट कर दिए। सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर जी-21 सुखराम चौधरी, पहली मंजिल पर कमरा नंबर ई-212 राजेंद्र गर्ग और तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर ई-321 राकेश पठानिया को अलॉट हुआ है। नए मंत्रियों के लिए फार्च्यूनर गाड़ियां देने के अलावा कोठियों की साफ-सफाई शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री विपिन परमार को अलॉट कोठी पठानिया को दी गई है। मंत्री राकेश पठानिया का निजी सचिव ई-320 और स्टाफ ई-323 में बैठेगा। सुखराम का पीएस जी-22 और स्टाफ जी-23 और राजेंद्र गर्ग का पीएस ई-213 और स्टाफ ई-215 में बैठेगा।