{"_id":"624d9a3b51a97f7ae87c89d4","slug":"himachal-coronavirus-cases-latest-update-today-06-april","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना: हिमाचल के दो जिले कोविड मुक्त, प्रदेश में अब 89 सक्रिय मामले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरोना: हिमाचल के दो जिले कोविड मुक्त, प्रदेश में अब 89 सक्रिय मामले
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 06 Apr 2022 07:21 PM IST
विज्ञापन
कोरोना पॉजिटिव(सांकेतिक )
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश के दो जिले कुल्लू और लाहौल-स्पीति कोरोना वायरस मुक्त हो गए हैं, जबकि बिलासपुर और सिरमौर जिले में अब एक-एक सक्रिय मामला रह गया है। बुधवार को प्रदेश में 16 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या 89 रह गई है। यह राहत की बात है कि सप्ताह से हिमाचल में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। प्रदेश सरकार ने फील्ड में तैनात स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को वापस अस्पताल बुला लिया है। अब अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ही मरीजों के कोरोना टेस्ट होंगे। हिमाचल में बुधवार को 1894 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
Trending Videos
हिमाचल में अब कोरोना समाप्ति की ओर है। कोरोना मामलों में कमी आने से प्रदेश में रिकवरी रेट 99 फीसदी पहुंच गया है। मृत्युदर में भी भारी कमी आई है। जिला कांगड़ा को छोड़कर अन्य जिलों में एक्टिव मामलों की संख्या 20 से नीचे हैं। जिला हमीरपुर में 7, किन्नौर में 4 और सोलन मेें 3 एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि हिमाचल में कोरोना के मामलों में भारी कमी आई है, लेकिन लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
बिलासपुर - 1
चंबा - 16
हमीरपुर - 7
कांगड़ा - 20
लाहौल स्पीति - 0
कुल्लू - 0
किन्नौर 4
मंडी - 14
शिमला - 12
सिरमौर - 1
सोलन - 3
ऊना - 11