पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने पीएम मोदी को भेजीं चूड़ियां, जानिए वजह
पुलवामा आतंकी हमले के बाद कोई जवाबी कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चूड़ियां भेजी हैं। साथ ही अपनी एक माह की पेंशन पुलवामा में शहीद हुए जवाली के तिलक राज के परिवार को देने का एलान किया है।
भारती ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों के चलते ही पुलवामा की घटना हुई है। सुरक्षा के लिहाज से केंद्र ने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा कहती थी कि एक जवान शहीद होता है तो हम 40 पाकिस्तानियों के सिर लाएंगे।
लेकिन आज भाजपा कहां छिपी बैठी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद का ग्राफ बढ़ा है। पुलवामा के शहीदों की मौत की जिम्मेदार केंद्र सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा को एक साल तक काम करने का मौका दिया था।
अब वे जवाब मांगेंगे। इस मौके पर मलूक सिंह, सुरेंद्र छिंदा, संसार सिंह संसारी, मनमोहन सिंह, पुष्पा चौधरी, अश्विनी चौधरी, अनूप महाशू, जगपाल जग्गू, सुनील डिंपल, टोनी, दिग्विजय मल्होत्रा, मनु शर्मा, कर्ण, कबीर, सौरभ चौधरी, अंकुश डोगरा, शादी लाल आदि मौजूद थे।