हिमाचल: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 14 लाख की ठगी, साइबर ठगों ने ऐसे बनाया शिकार
अब शिकायतकर्ता ने बल्क शेयर डील के नाम पर व्हाट्सएप में कंपनी के नाम से आए फर्जी मैसेज के झांसे में आकर 14 लाख रुपये गंवा दिए।
विस्तार
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है। अब शिकायतकर्ता ने बल्क शेयर डील के नाम पर व्हाट्सएप में कंपनी के नाम से आए फर्जी मैसेज के झांसे में आकर 14 लाख रुपये गंवा दिए। बालूगंज पुलिस ने इस संबंध में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में चौड़ा मैदानी निवासी ने बताया कि 31 अक्तूबर को उन्हें व्हाट्सएप पर एनबी ग्रुप में शामिल होने का आमंत्रण मिला। इसमें बल्क शेयर डील में निवेश करके अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा दिया था। इस पर विश्वास करके थोड़े ही समय में शिकायतकर्ता ने अच्छे रिटर्न की उम्मीद में 15,50,000 रुपये का निवेश कर दिया। इसके बाद उन्होंने करीब डेढ़ लाख रुपये की निकासी की जो पैसे उनके खाते में क्रेडिट हो गए। इससे उनका विश्वास बढ़ गया और उन्हें लगा कि वह सही जगह पर निवेश कर रहे हैं लेकिन उनका यह विश्वास तब टूट गया, जब उन्होंने दोबारा से सात लाख रुपये की निकासी करने की कोशिश की। ऐसा करने पर उन्हें ग्रुप से ही हटा दिया गया। इसके बाद साइबर ठगों की ओर से उन्हें अपने पैसे वापस लेने के लिए और पैसे ऐंठने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें उस समय तक अहसास हो चुका था कि वह साइबर ठगों का शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्हें एनबी ग्रुप से ईमेल के माध्यम से कन्फर्मेशन मिला कि यह उनके नाम पर चलने वाला एक फर्जी एप और ग्रुप था। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस थाना बालूगंज में दर्ज करवाई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (2) के तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
कुछ दिन पहले पेंशनर से ठग लिए थे 36 लाख
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक पेंशनर से शातिरों ने 36 लाख रुपये ठग लिए थे। इस मामले में भी शातिरों ने पेंशनर को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर निवेश करवाने का ऑफर दिया था। बाद में निवेश करवाकर खाते में दोगुना मुनाफा दिखाया। इसके बाद पेंशनर से और पैसों का निवेश करवाया गया। इसके बाद पैसों की निकासी के नाम पर कुछ फीस जमा करवाने के लिए कहा। इस तरह शातिरों ने पेंशनर से 36 लाख रुपये ठग लिए थे। बाद में इस मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि वह किसी भी प्रलोभन में न आएं। लॉटरी या किसी तरह का ऑफर आता है तो उसकी पहले जांच कर लें। शक होने पर पुलिस से संपर्क करें ताकि ठगी से बचा जा सकता है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वह हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है। पुलिस के मुताबिक आजकल हर माह दो से तीन मामले इस तरह की ठगी के सामने आ रहे हैं।
फर्जी लिंक से रहें सावधान
जिले में निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसमें लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया जाता है। इसी झांसे में आकर लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई को गंवा रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर निवेश के आने वाले किसी भी प्रकार के झांसों में लोग न आएं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सिर्फ सर्टिफाइड एप और कंपनियों पर ही विश्वास करें। इससे पहले जिले में पेंशनरों से लाखों की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें बुजुर्गों को जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करने के नाम तो किसी को निवेश के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर मिलने वाले झांसों से सावधान रहने का आग्रह किया है।