Himachal Weather: हिमाचल के कई जिलों में दो दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, शिमला में फिर चढ़ा रात का पारा
माैसम विभाग की ओर से आगामी दो दिनों में अच्छी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। ऐसे में किसानों और बागवानों को बारिश की उम्मीद जगी है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के बाद ठंड का असर और बढ़ गया है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में एक बार फिर शीतलहर तेज हो गई है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। कुकुमसेरी व ताबो का का न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज किया गया है। हालांकि, शिमला में रात का पारा 12.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जोकि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। इससे पहले साल 1991 में 17 दिसंबर को शिमला का न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आज शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं।
किसानों और बागवानों को बारिश की उम्मीद जगी
माैसम विभाग की ओर से आगामी दो दिनों में अच्छी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। ऐसे में किसानों और बागवानों को बारिश की उम्मीद जगी है। लंबे समय से सूखे हालात के चलते फसलें प्रभावित हो रही हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में लोग बीते कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मैदानी और निचले क्षेत्रों में कोहरे की मार से सब्जी और प्याज की फसलें जलने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 12.2, सुंदरनगर 2.7, भुंतर 3.5, कल्पा 3.4, धर्मशाला 8.8, ऊना 7.0, नाहन 9.8, पालमपुर 5.5, सोलन 3.2, मनाली 4.6, कांगड़ा 5.7, मंडी 6.2, बिलासपुर 7.3, हमीरपुर 4.9, जुब्बड़हट्टी 9.2, कुफरी 10.3, कुकुमसेरी -4.1, नारकंडा 6.7, भरमाैर 8.1, रिकांगपिओ 4.4, सेऊबाग 5.0, बरठीं 6.3, कसाैली 11.7, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 5.0, ताबो -2.3, नेरी 10.2 व बजाैरा में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अगले 48 घंटों के दौरान निचले पहाड़ी, मैदानी और मध्य पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, अगले 24 घंटों के बाद ऊंचे पहाड़ी इलाकों में ये 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। इसके बाद राज्य में अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 3-6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। 48 घंटों के बाद राज्य में अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 3-7 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा।
इन भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 20 और 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। विभाग के अनुसार चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। उधर, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। जलाशयों और निचले इलाकों में सुबह और शाम के समय दृश्यता बेहद कम रहने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार तक थम रही है। कई स्थानों पर वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। 19 व 20 दिसंबर को भी जलाशयों से सटे जिलों में सुबह और शाम को कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 22 से 25 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक दर्ज हुई गिरावट
गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक कमी दर्ज हुई। शिमला में अधिकतम तापमान 20.2, कल्पा में 13.5, धर्मशाला में 20.0, ऊना में 20.2, सोलन में 21.0, मंडी में 18.6, बिलासपुर में 17.8 और हमीरपुर में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।