{"_id":"5f22660b8ebc3e9fef42691a","slug":"himachal-news-himachal-cabinet-expansion-and-new-offices-allotted-for-ministers","type":"story","status":"publish","title_hn":"नए मंत्रियों के लिए सचिवालय में सज गए कमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नए मंत्रियों के लिए सचिवालय में सज गए कमरे
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Thu, 30 Jul 2020 11:48 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नए मंत्रियों के शपथ समारोह और मंत्रिमंडल के विस्तार की सूचना के बाद सचिवालय सामान्य प्रशासन ने अपनी तैयारियों पूरी कर ली हैं। सचिवालय के ग्राउंड फ्लोर, पहली और तीसरी मंजिल में कमरों की सफाई करवाई गई है। इन कमरों में जो रिपेयर का काम होना था, उसे बुधवार को ही निपटा लिया गया। इन तीनों कमरों में नए मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
Trending Videos
इसके अलावा 3 कोठियों की भी साफ-सफाई हुई है। इसमें पहले पूर्व मंत्री विपिन परमार, पूर्व मंत्री अनिल शर्मा और किशन कपूर रहते थे। ग्राउंड फ्लोर में पहले जहां सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री सैजल को कमरा अलॉट हुआ था, उस कमरे की सफाई की गई है। इस कमरे में सैजल कुछ समय के लिए बैठे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने इस कमरे से शिफ्ट कर दिया था। इसके साथ ही पहली मंजिल में खाली पड़े कमरे और तीसरी मंजिल में जहां पूर्व मंत्री विपिन सिंह परमार बैठते थे, उस कमरे की भी सफाई करवाई गई है। सचिवालय सामान्य प्रशासन को सिर्फ नए कमरों के लिए कमरों की व्यवस्था करने के आदेश हुए हैं।