सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: Travel on Kalka-Shimla NH becomes more expensive before the New Year, toll rates increased.

हिमाचल: नववर्ष से पहले कालका-शिमला एनएच पर सफर महंगा, टोल की बढ़ीं दरें, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन। Published by: Krishan Singh Updated Sun, 21 Dec 2025 09:46 AM IST
सार

सनवारा टोल प्लाजा में एनएचएआई ने एक साल में तीसरी बार दरों में बदलाव किया है। इसका प्रभाव लोगों पर पड़ेगा। 

विज्ञापन
Himachal: Travel on Kalka-Shimla NH becomes more expensive before the New Year, toll rates increased.
सनवारा टोल बैरियर। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर नववर्ष से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सफर महंगा कर झटका दे दिया है। शनिवार मध्यरात्रि से हाईवे का सफर महंगा हो गया है। इससे पर्यटन सीजन पर असर पड़ सकता है। हैरत की बात ये है कि सनवारा टोल प्लाजा में एनएचएआई ने एक साल में तीसरी बार दरों में बदलाव किया है। इसका प्रभाव लोगों पर पड़ेगा। टोल में करीब 40 से 255 रुपये तक वनवे सफर महंगा हो गया है। एनएचएआई की ओर से आदेशों को टोल प्लाजा संचालकों को दे दिए हैं और मध्यरात्रि से वसूलने के लिए कहा है। आदेश में स्पष्ट किया है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे में परवाणू से सोलन और सोलन से कैथलीघाट तक के एरिया सनवारा टोल में शामिल किया है। ऐसे में 80.722 किलोमीटर के लिए संशोधित शुल्क निर्धारित किया है। नई दरें वाहनों की श्रेणी के अनुसार तय की गई हैं, जिनमें एक तरफा यात्रा, एक ही दिन में वापसी यात्रा, पचास यात्राओं के लिए मान्य मासिक पास तथा जिले में पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों के लिए अलग-अलग शुल्क हैं।

Trending Videos

ये रहेगा नया शुल्क
गौरतलब है कि प्रदेश में पर्यटन कारोबार में उछाल की उम्मीद से पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे पर्यटन कारोबार पर भी असर पड़ सकता है। अचानक बढ़ाई दरों से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। नई टोल दरों के अनुसार कार, जीप, वैन और हल्की मोटर गाड़ी के लिए एकतरफा यात्रा शुल्क 110 रुपये, 24 घंटे में वापसी शुल्क 165 रुपये, 50 यात्राओं का मासिक पास 3,675 रुपये तथा जिले में पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों के लिए 55 रुपये शुल्क तय किया है। हल्के कमर्शियल वाहन, हल्के मालवाहक वाहन या मिनी बस के लिए एकतरफा शुल्क 180 रुपये, वापसी शुल्क 265 रुपये, मासिक पास 5,935 रुपये और जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 90 रुपये वसूले जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

बस और ट्रक को देने होंगे इतने रुपये
बस और ट्रक (दो एक्सल) के लिए एकतरफा शुल्क 375 रुपये, वापसी 560 रुपये, मासिक पास 12,440 रुपये और जिले में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों के लिए 185 रुपये निर्धारित हैं। तीन एक्सल कमर्शियल वाहनों के लिए एकतरफा शुल्क 405 रुपये, वापसी 610 रुपये, मासिक पास 13,570 रुपये तथा जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 205 रुपये तय किए हैं। इसी तरह एचसीएम, ईएमई, एमएवी (4 से 6 एक्सल) वाहनों के लिए एकतरफा 585 रुपये, वापसी 880 रुपये, मासिक पास 19,510 रुपये और जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 295 रुपये शुल्क रहेगा। वहीं ओवर साइज्ड वाहन (7 या उससे अधिक एक्सल) के लिए एकतरफा 710 रुपये, वापसी 1,070 रुपये, मासिक पास 23,750 रुपये तथा जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 355 रुपये शुल्क निर्धारित है।

पहले ये वसूला जाता था शुल्क
वाहन                                                      एकतरफ 24 घंटे में रिर्टन (रुपये में)
कार, जीप, वैन व हल्की मोटर गाड़ी 70                  105
हल्के कमर्शियल वाहन व मिनी बस 115                  170
बस व ट्रक (दो एक्सल)                                240- 360
तीन एक्सल कमर्शियल वाहन                         260- 390
एचसीएम,ईएमई,एमएवी (4 से 6 एक्सल)           375-565
ओवरसाइज्ड वाहन (7 या अधिक एक्सल)          455- 685

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed