Himachal Weather: हिमाचल में तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, बिजली चमकने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में तीन दिनों तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में गरज के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 8 से 10 नवंबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में गरज के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। राज्य में 9 से 11 नवंबर तक औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे गिरने की संभावना है। वहीं, औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री नीचे गिरने के आसार हैं।

विभाग के अनुसार बर्फबारी की स्थिति में राज्य के पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में पाइपों में पानी जमने से जलापूर्ति बाधित हो सकती है। राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में यातायात और अन्य आवश्यक सेवाओं में बाधा हो सकती है। विभाग के अनुसार 11 नवंबर से राज्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। विभाग ने मौसम संबंधी जारी की गई सलाह का पालन करने को कहा है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी सलाह, दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। साथ ही गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले अपने मार्ग पर यातायात संबंधी जानकारी संबंधित विभाग से पता करने व मौसम की स्थिति को देख कर ही यात्रा करने की सलाह दी है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.7, सुंदरनगर 6.2, भुंतर 5.2, कल्पा 2.2, धर्मशाला 12.2, ऊना 9.8, नाहन 14.2, केलांग 0.1, पालमपुर 8.5, सोलन 5.8, मनाली 4.2, कांगड़ा 10.4, मंडी 6.3, बिलासपुर 10.4, चंबा 7.8, डलहौजी 8.2, जुब्बड़हट्टी 11.5, कुफरी 7.4, नारकंडा 4.8, रिकांगपिओ 4.8, धौलाकुआं 11.0, बरठीं 9.3, मशोबरा 8.7, पांवटा साहिब 15.0 और देहरागोपीपुर में 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
अधिकतम तापमान
चंबा में अधिकतम तापमान 24.4, धर्मशाला 25.0, कांगड़ा 26.9, सुंदरनगर 27.6, केलांग 13.2, डलहौजी 16.4, भुंतर 26.4, सुंदरनगर 27.6, शिमला 19.4, कुफरी 14.2, रिकांगपिओ 19.6 और धौलाकुआं में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मनाली-लेह सड़क पर सावधानी से करें सफर
अगले तीन दिनों तक जिला कुल्लू और जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में जिला प्रशासन ने मनाली-लेह के साथ रोहतांग दर्रा, दारचा-शिंकुला और ग्रांफू-काजा सड़क पर सफर करने वाले पर्यटकों व लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। तापमान में गिरावट को देखते हुए मनाली-लेह मार्ग पर बर्फ गिरने से लोग फंस सकते हैं। ऐसे में कुल्लू और लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों को मौसम भांपकर यातायात करने की सलाह दी है। मंगलवार को मनाली-लेह मार्ग पर 198 वाहन आरपार हुए।
मनाली से लेह के लिए 114 और लेह से मनाली को 84 वाहन गए
इसमें मनाली से लेह के लिए 114 और लेह से मनाली को 84 वाहन गए। पुलिस ने मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों को छोड़ने के लिए समय सारिणी तय की है। आठ नवंबर से मौसम विज्ञान केंद्र ने बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। वहीं जिला कुल्लू के किसान-बागवान भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। सूखा पड़ने से किसान रबी की बिजाई भी नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मंयक चौधरी ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र ने ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की बात कही है। ऐसे में मनाली-लेह मार्ग के साथ शिंकुला व कुंजम दर्रा होकर सफर करने वाले मौसम को भांपकर ही आवाजाही करने की हिदायत दी।