सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Himachal Weather Shimla after 32 years in January night temperature 8.8 degrees fog trouble in plain districts

Himachal Weather: शिमला में 32 साल बाद जनवरी में रात का तापमान 8.8 डिग्री, मैदानी जिलों में कोहरा बना परेशानी

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Tue, 13 Jan 2026 01:00 AM IST
विज्ञापन
सार

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 32 साल बाद जनवरी में शिमला का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश में ठंड तो कहर ढा रही है लेकिन बारिश न होने के कारण किसान और बागवान परेशान हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather Shimla after 32 years in January night temperature 8.8 degrees fog trouble in plain districts
बर्फबारी के बाद इन दिनों शिकुंला दर्रा का नजारा। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी शिमला में इस बार जनवरी का मौसम कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 32 साल बाद जनवरी में शिमला का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आमतौर पर कड़ाके की ठंड के लिए पहचाने जाने वाले इस पहाड़ी शहर में रात का तापमान इतना अधिक होना मौसम के बदलते मिजाज की ओर साफ इशारा कर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शिमला में जनवरी में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री के बीच रहता है, लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ की लंबे समय से निष्क्रियता और शुष्क मौसम के चलते तापमान में असामान्य बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे न केवल ठंड का असर कम हुआ है, बल्कि बर्फबारी का इंतजार भी लंबा होता जा रहा है। रविवार रात को शहर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा। इससे पूर्व साल 1994 में जनवरी के दौरान न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रहा था।

Trending Videos

प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू में सर्दी का असर बरकरार है। इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान अभी भी शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कई स्थानों पर नदियां और जलस्रोत जमने लगे हैं, वहीं सुबह-शाम कड़ाके की ठंड लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है। मैदानी और निचले क्षेत्रों में मौसम की मार अलग रूप में देखने को मिल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में घने कोहरे के कारण शीतलहर का असर बढ़ गया है। सुबह और देर रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने से सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह ही धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। वहीं कुछ क्षेत्रों में मौसम करीब 11 बजे के बाद साफ हुआ। धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 से 18 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया है। इसके असर से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना है। यदि यह पूर्वानुमान सटीक रहा, तो लंबे समय से सूखे पड़े पहाड़ी क्षेत्रों को राहत मिल सकती है और सर्दी का असली असर भी देखने को मिलेगा। जिला कुल्लू और लाहौल घाटी में साफ चल रहे मौसम के बीच सोमवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। कोकसर, रोहतांग, जलोडी दर्रा, दारचा में शीतलहर होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को शिमला में अधिकतम तापमान 17.2, धर्मशाला में 19.1, ऊना में 16.2, हमीरपुर-नाहन में 19.0, सोलन में 20.6, मनाली में 16.2, कांगड़ा में 20.3 और मंडी में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

क्षेत्र न्यूनतम तापमान
कुकुमसेरी -9.6
ताबो -7.8
सोलन 1.2
सुंदरनगर 1.3
हमीरपुर  1.6
ऊना 2.0
मनाली 2.1
कल्पा 2.4
मंडी 2.4
धर्मशाला 2.6
कांगड़ा  3.0
बिलासपुर 4.5
नाहन  5.3
पांवटा साहिब 6.0
रिकांगपिओ  6.4
कुफरी 6.8
शिमला 8.8
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed