{"_id":"602e75338ebc3ee94d3c9f35","slug":"himachal-weather-today-snowfall-in-rohtang-including-high-hills-of-state","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतांग समेत हिमाचल की ऊंची चोटियों पर हिमपात, 23 फरवरी तक ऐसा रहेगा मौसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतांग समेत हिमाचल की ऊंची चोटियों पर हिमपात, 23 फरवरी तक ऐसा रहेगा मौसम
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 18 Feb 2021 07:41 PM IST
विज्ञापन

बर्फ से लकदक लाहौल के एक गांव का नजारा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को मौसम ने कई रंग दिखाए। रोहतांग समेत मनाली की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई। पालमपुर में बारिश, कुल्लू की तीर्थन घाटी में बारिश के साथ अंधड़ चला और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21 और 22 फरवरी को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। मैदानी जिलों में 23 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। शुक्रवार और शनिवार को पूरे प्रदेश में धूप खिलने की संभावना जताई गई है। गुरुवार दोपहर बाद जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति में मौसम के करवट बदलते ही हल्के बादल छाने से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हुई।

Trending Videos
तीर्थन घाटी में अंधड़ चलने से पलम के पौधों को नुकसान हुआ है। पालमपुर में भी गुरुवार दोपहर बाद बादल बरसे। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 27.4, बिलासपुर में 26.0, हमीरपुर में 25.8, सुंदरनगर में 24.2, कांगड़ा-मंडी में 24.1, भुंतर में 23.2, नाहन में 23.0, सोलन-चंबा में 22.8, धर्मशाला में 18.4, मनाली में 16.0, शिमला में 15.8, कल्पा में 12.5, डलहौजी में 9.9 और केलांग में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 6.7, कल्पा में माइनस 1.4, मनाली में 2.0, सोलन में 4.0, मंडी में 4.1, भुंतर में 4.3, शिमला में 5.6, धर्मशाला में 6.0, ऊना में 7.0, हमीरपुर में 8.2, कांगड़ा में 8.4, बिलासपुर में 8.5 और नाहन में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 21 और 22 फरवरी को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन