{"_id":"638dc1478961df13b77faeb2","slug":"himachal-weather-update-forecast-of-rain-and-snowfall-in-the-middle-and-high-hills-for-two-days-kalpa-minim","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal Weather: हिमाचल के इन क्षेत्रों में दो दिन बारिश-बर्फबारी, मैदानी जिलों में धुंध का येलो अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal Weather: हिमाचल के इन क्षेत्रों में दो दिन बारिश-बर्फबारी, मैदानी जिलों में धुंध का येलो अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 05 Dec 2022 08:42 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 7 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा।

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में दो दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 7 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। जबकि 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में बारिश के आसार हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इन क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में और कमी आने का पूर्वानुमान है।
सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन भर मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 26.7, बिलासपुर में 24.0, सुंदरनगर में 23.3, हमीरपुर में 23.0, कांगड़ा में 22.6, धर्मशाला में 22.2, भुंतर में 21.7, सोलन में 21.5, मंडी में 21.2, शिमला में 15.8, मनाली में 14.6, कल्पा में 14.5 और केलांग में 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, केलांग और कुकुमसेरी के बाद अब कल्पा का न्यूनतम पारा भी माइनस में पहुंच गया है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4, सुंदरनगर 1.7, भुंतर 1.3, कल्पा माइनस 0.6, धर्मशाला 8.2, ऊना 4.8, नाहन 10.3, केलांग माइनस 4.8, पालमपुर 5.5, सोलन 3.5, मनाली 1.2, कांगड़ा 6.3, मंडी 5.0, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 3.7, चंबा 3.8, डलहौजी 6.7, जुब्बड़हट्टी 8.5, कुफरी 5.7, कुकुमसेरी माइनस 4.7, नारकंडा 3.7, कोटखाई 3.6, रिकांगपिओ 2.0 और पांवटा साहिब में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Trending Videos
सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन भर मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 26.7, बिलासपुर में 24.0, सुंदरनगर में 23.3, हमीरपुर में 23.0, कांगड़ा में 22.6, धर्मशाला में 22.2, भुंतर में 21.7, सोलन में 21.5, मंडी में 21.2, शिमला में 15.8, मनाली में 14.6, कल्पा में 14.5 और केलांग में 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, केलांग और कुकुमसेरी के बाद अब कल्पा का न्यूनतम पारा भी माइनस में पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4, सुंदरनगर 1.7, भुंतर 1.3, कल्पा माइनस 0.6, धर्मशाला 8.2, ऊना 4.8, नाहन 10.3, केलांग माइनस 4.8, पालमपुर 5.5, सोलन 3.5, मनाली 1.2, कांगड़ा 6.3, मंडी 5.0, बिलासपुर 6.5, हमीरपुर 3.7, चंबा 3.8, डलहौजी 6.7, जुब्बड़हट्टी 8.5, कुफरी 5.7, कुकुमसेरी माइनस 4.7, नारकंडा 3.7, कोटखाई 3.6, रिकांगपिओ 2.0 और पांवटा साहिब में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।