{"_id":"6822e539d93bbba61505c6d9","slug":"hollywood-actress-nikki-reed-seen-in-kullvi-attire-shared-picture-on-social-media-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu: कुल्लवी परिधान में नजर आईं हाॅलीवुड अभिनेत्री निक्की रीड, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu: कुल्लवी परिधान में नजर आईं हाॅलीवुड अभिनेत्री निक्की रीड, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर
संवाद न्यूज एजेंसी, नग्गर (कुल्लू)
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 13 May 2025 11:53 AM IST
विज्ञापन
सार
निक्की रीड ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटो साझा किया है। यह परिधान कुल्लू जिले के नग्गर की कुल्लवी वहिम्स संस्था की महिलाओं ने यह डिजाइन मिलकर बनाया गया है।

कुल्लवी परिधान में नजर आईं हाॅलीवुड अभिनेत्री निक्की रीड।
- फोटो : संवाद

विस्तार
जानी मानी हॉलीवुड अभिनेत्री निक्की रीड कुल्लवी परिधान में नजर आईं। हाल ही में काउगर्ल मैगजीन के कवर पेज कुल्लवी परिधान के साथ उनकी तस्वीर छपी है। निक्की रीड ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटो साझा किया है। यह परिधान कुल्लू जिले के नग्गर की कुल्लवी वहिम्स संस्था की महिलाओं ने यह डिजाइन मिलकर बनाया गया है। संस्था के सह संस्थापक भृगु आचार्य ने कहा कि इसकी हर सिलाई जुड़ाव, विरासत और प्रेम की कहानी को बयां करती है। जो पारंपरिक तकनीकों के जरिये उन हाथों से गढ़ी गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
हॉलीवुड अभिनेत्री की ओर से पहने परिधान को तैयार करने वाले कुल्लू की महिलाओं के लिए गर्व का विषय है। जो इस कार्य में जुड़ी है और यह इस बात का प्रमाण है कि कुल्लवी परिधान वैश्विक मंच पर अपनी जगह बना सकते हैं। आचार्य ने कहा कि हॉलीवुड की अभिनेत्री की ओर से पहने गए कुल्लवी परिधान से कुल्लू जिले में बुनकर उद्योग से जुड़ी हजारों महिलाओं का हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश दुनिया के कई जानी मानी हस्तियां उनकी संस्था से कुल्लवी परिधान की खरीदारी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म थर्टीन ने दिलाई प्रसिद्धि
उन्हें द ट्वाइलाइट सागा में रोजली हेल की भूमिका के लिए जाना जाता है। रोड को 2003 में प्रसिद्धि मिली, जब उन्होंने फिल्म थर्टीन में सह लेखन और अभिनय किया। इस फिल्म ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ डेब्यू प्रदर्शन के लिए इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड दिलाया।