{"_id":"6964f1c7d73cbbb0eb08a4a4","slug":"hp-panchayat-election-state-election-commission-ready-to-conduct-elections-call-officials-on-january-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"HP Panchayat Election: हिमाचल प्रदेश में चुनाव कराने को राज्य निर्वाचन आयोग तैयार, 20 जनवरी को बुलाए अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HP Panchayat Election: हिमाचल प्रदेश में चुनाव कराने को राज्य निर्वाचन आयोग तैयार, 20 जनवरी को बुलाए अधिकारी
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:00 AM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने 20 जनवरी को सरकार के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। पढ़ें पूरी खबर...
पंचायत चुनाव।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव कराने को तैयार है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल खाची ने आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में चुनाव तैयारियों पर चर्चा की गई। हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेशों पर भी गहनता से मंत्रणा की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इस मामले में 20 जनवरी को सरकार के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
Trending Videos
राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में बताया गया कि हिमाचल में 65 हजार वोटर है। वार्डों में पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं, लेकिन यह पोलिंग स्टेशन परीक्षा खत्म होने के बाद चयनित किए जाएंगे। इसके अलावा 22,000 बूथ स्थापित होंगे। चुनाव में 35 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी है। 20 जनवरी को होने वाली बैठक में पंचायत रोस्टर जारी किए जाने पर चर्चा होनी है। 28 फरवरी से पहले पहले इन सभी प्रक्रिया को पूरा किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग ने 2011 की जनगणना के आधार पर की है चुनाव की तैयारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2011 की जनगणना को पंचायत चुनाव आधार मानते हुए तैयारियां की हैं। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद आयोग और सरकार की कसरत शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग पहले ही कह चुका है कि वार्डों का नए सिरे से पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन करने में समय ज्यादा लगेगा। हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में पंचायतों की कुल संख्या 3,577 है।