HP Politics: गोलीकांड और फिरौती की वारदातों के बीच रायजादा बनाम सत्ती की जंग हुई और तीखी
ऊना जिले में गोलीकांड और फिरौती की बढ़ती घटनाओं के बीच पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और वर्तमान विधायक सतपाल सत्ती के बीच सियासी जंग और तीखी हो गई है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गोलीकांड और फिरौती की बढ़ती घटनाओं के बीच पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और वर्तमान विधायक सतपाल सत्ती के बीच सियासी जंग और तीखी हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप लगा एक दूसरे को चुनौती दी जा रही है। पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने डीसी कार्यालय ऊना में विधायक सतपाल सत्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि डीसी कार्यालय परिसर में सत्ती के नाम आवंटित दुकान को उनके रिश्तेदार की ओर से नियमों के विरुद्ध संचालित किया जा रहा है।
रायजादा का कहना है कि जीजा-साले की जोड़ी ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है और दुकान पर गलत तरीके से कब्जा किया हुआ है। बुधवार को रायजादा अपनी मांगों को लेकर डीसी ऊना जतिन लाल से मिले और उन्हें दो ज्ञापन सौंपे। एक ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि आशु पुरी हत्याकांड के अगले दिन सत्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके होटल और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने सत्ती की ओर से होटल में अनैतिक गतिविधियां और लेनदेन होने के आरोपों को आधारहीन बताया।
कहा कि वे संबंधित सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप चुके हैं और डीसी से स्वयं जांच करवाने की मांग की है, ताकि तथ्य स्पष्ट हो सकें। रायजादा ने आरोप लगाया कि सत्ती खुद को पाक साफ बताते हैं, जबकि डीसी कार्यालय की दुकान में ही नियमों का उल्लंघन किया गया है। उनके अनुसार दुकान में केवल फोटोकॉपी का कार्य होना चाहिए था, लेकिन इसे अवैध रूप से सत्ती के साले को सबलेट किया गया है और वर्षों से वहां अन्य व्यवसाय चल रहा है। दुकान में तोड़फोड़ कर दोनों ओर से खुला रास्ता बनाया गया है, जो नियमों के विरुद्ध है।
इस तरह सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। रायजादा ने मांग की कि डीसी दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि दुकान मामले में सत्ती दोषी पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए और यदि उनके होटल में कोई अनैतिक गतिविधि पाई जाती है तो वह भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सत्ती लगातार बिना तथ्यों के झूठे आरोप लगाते हैं और अब जनता के सामने उनकी असलियत उजागर की जाएगी।
हर तरह की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार : सत्ती
भाजपा विधायक सतपाल सत्ती का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक जब खुद मामलों में जग जाहिर हुए हैं तो अब आरोप और प्रत्यारोप की ओछी राजनीति करने लगे हैं। वर्तमान में जिस दुकान की बात की जा रही है वह उनके नाम पर ही है और वह खुद प्रशासन को इसका प्रतिमाह किराया देते हैं। उनका भाई इस दुकान को देखता है और जीएसटी भी उनके भाई के नाम का है। कोई भी अनैतिक काम प्रशासन के नियमों के विपरीत नहीं किया जा रहा है। अगर पूर्व विधायक और प्रशासन को लगता है तो वह हर तरह की जांच में पूरे निष्पक्ष भाव से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।