सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   internet and mobile service restored after six month in koksar himachal

हिमाचल में यहां छह महीने बाद बजी मोबाइल की घंटी, ये है वजह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोकसर (लाहौल-स्पीति) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 06 Jun 2019 08:48 PM IST
विज्ञापन
internet and mobile service restored after six month in koksar himachal
कोकसर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

 जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के प्रवेश द्वार कोकसर स्थित बीएसएनएल की एक्सचेंज दुरुस्त होते ही मोबाइल की घंटी बज गई है। करीब छह महीने के लंबे अंतराल के बाद मंगलवार दोपहर बाद सिगनल आने से लोग एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आए।

Trending Videos


वहीं, टावर के दुरुस्त होने से ग्रामीणों सहित पुलिस, बीआरओ, लोनिवि, विद्युत बोर्ड सहित हजारों की संख्या में रोहतांग पार कर कोकसर पहुंचने वाले यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। वहीं, मोबाइल सिग्नल आते ही इंटरनेट सुविधा भी बहाल हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सैलानी अब कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग

internet and mobile service restored after six month in koksar himachal

इससे सरकारी दफ्तरों में ऑनलाइन कार्य सुचारु चल रहे हैं। इसके अलावा होटल, होम स्टे और कैंपिंग करने वाले व्यवसायियों की भी ऑक्यूपेंसी बढ़ने की संभावना है। होटल एसोसिएशन लाहौल-स्पीति के प्रधान बीर सिंह ने कहा कि इंटरनेट आज के युग में पहली जरूरत है।

सैलानी ऑनलाइन बुकिंग करते हैं। समय पर कमरा आरक्षित न हो तो काफी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब यह सुविधा बहाल होने से सभी कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।

उल्लेखनीय है कि गत एक अप्रैल से 31 मई तक कोकसर से रोहतांग दर्रा पैदल पार करने वाले यात्रियों को मोबाइल सिग्नल नहीं मिलने से बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

खराब मौमस के चलते लैंड नहीं हुआ जहाज
पर्यटन सीजन के मौके पर दिल्ली से आई एयर इंडिया की उड़ान लैंड नहीं कर पाई है। जिस कारण सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से वक्त घाटी में मौसम खराब रहने से बिजिविलिटी कम होने से यह समस्या आई है। हालांकि जहाज के पायलट ने करीब 20 मिनट तक जहाज एयरपोर्ट के ऊपर से चक्कर लगाता रहा, लेकिन स्थित ठीक नहीं होने से जहाज को चंडीगढ़ में लैंड करवाना पड़ा।

दिल्ली से भुंतर के लिए 48 यात्रियों ने उड़ान भरी थी। पर्यटन सीजन के चलते दिल्ली के साथ चंडीगढ़ से भारी संख्या में पर्यटक कुल्लू एयरपोर्ट उतर रहे हैं।  लेकिन वीरवार को जहाज के नहीं उतरने से पर्यटकों को चंडीगढ़ से वाया सड़क होकर आना पड़ा है।

उड़ान में भुंतर से दिल्ली जाने वाले यात्री 14, चंडीगढ़ को 20 और चंडीगढ़ से भुंतर आने वालों की संख्या 34 थी। मगर सभी लोगों को परेशान होना पड़ा है। चंडीगढ़ से लेकर भुंतर से जाने वाले 34 यात्रियों को सड़क रास्ते ही जाना पड़ा। फ्लाइट के लिए पर्यटक सुबह से भुंतर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। परंतु जहाज के लैंड नहीं करने से उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

भुंतर में एयर इंडिया के मैनेजर रविंद्र ठाकुर ने कहा कि मौसम खराब के कारण जहाज नहीं उतर सका है। हालांकि पायलट ने धुंध छंटने का भी इंजततार किया लेकिन सफलता नहीं मिली। भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक प्रभाकर शर्मा ने कहा कि सुबह के समय कुल्लू में मौसम खराब था और बिजिविलिटी उपयुक्त नहीं थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed