सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Jejon Khadd Una News Vehicle swept away in a ravine in Punjab nine people from Una died

Jejon Khadd Incident: जेजों वासियों ने जान की बाजी लगा बचाया देहलां का दीपक, लेकिन 11 को नहीं बचा पाए

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 11 Aug 2024 08:29 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब की जैजों खड्ड में हुए हादसे में जिला ऊना के नौ लोगों की मौत हो गई और दो लापता हैं और एक का स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया है। तीन परिवारों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने पूरी जान लगा दी, लेकिन...
 

Jejon Khadd Una News Vehicle swept away in a ravine in Punjab nine people from Una died
जेजों में तेज बारिश से खड़ में आई बाढ़ में बही गाड़ी को निकालते हुए। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब-हिमाचल के सीमावर्ती इलाके जेजों में रविवार सुबह 10 बजे हुए दर्दनाक हादसे में जिला ऊना के नौ लोगों की मौत हो गई और दो लापता हैं। इस हादसे में पानी के तेज बहाव की चपेट में आए गाड़ी सवार देहलां और भटोली के तीन परिवारों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने पूरी जान लगा दी। इस कोशिश में उन्होंने 22 साल के युवक दीपक को बचाने में सफलता हासिल की। लेकिन अन्य 11 लोगों को तमाम प्रयासों के बावजूद बचा नहीं पाए।

loader
Trending Videos


स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में जब खड्ड अपने रौद्र रूप में होती है तो हम उसे देखते आते हैं। रविवार को स्थानीय लोग खड्ड के किनारों पर खड़े थे। इस दौरान एक लोडर आया और उसके पीछे इनोवा गाड़ी थी। लोडर सड़क पर सीमेंट के बने कॉजवे को पार करने लगा। चूंकि लोडर भारी वाहन है तो वह पानी को पार कर गया। इसके पीछे इनोवा गाड़ी चालक ने भी पानी को पार करने की कोशिश की। इस दौरान किनारों पर खड़े लोगों ने चिल्लाकर गाड़ी चालक को रुकने के लिए कहा। लेकिन वह आगे बढ़ गया। कुछ ही क्षणों में गाड़ी पानी की चपेट में आ गई और कॉजवे से खड्ड में गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। मौके पर एक जेसीबी को बुलाया गया और रस्सियां भी मंगवाईं। लेकिन देखते ही देखते गाड़ी पलटी खाने लगी और उसने सवार बच्चे बाहर गिरे। लोग भी गाड़ी का पीछा करते हुए भागे और पानी में बहते दीपक को पकड़ लिया। लेकिन अन्य लोगों को नहीं बचा पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


देहलां लोअर के प्रधान राहुल मेनन व अपर देहलां के प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में बहुत सहयोग किया। उन्हीं के प्रयासों के दीपक की जान बची और शवों को ढूंढा जा सका। उन्होंने कहा कि वह खुद मौके पर गए थे। वहीं मौके पर गईं तहसीलदार ऊना शिखा राणा ने कहा कि इस दुखद हादसे में प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि मामले में प्रशासन परिवारों की मदद करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed