सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   kullu cloud burst: Four schools filled with debris closed till August 7

Shimla: मलबे से भरे चार स्कूल 7 अगस्त तक बंद, बाढ़ प्रभावितों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान

संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर बुशहर Published by: Krishan Singh Updated Sat, 03 Aug 2024 05:49 PM IST
सार

 बादल फटने से आई बाढ़ के कारण समेज, बागीपुल और जाओं स्कूल में मलबा और पत्थर भर गए हैं। उपमंडल प्रशासन ने इन स्कूलों को सात अगस्त तक बंद रखने के फरमान जारी किए हैं

विज्ञापन
kullu cloud burst: Four schools filled with debris closed till August 7
समेज में सर्च अभियान। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आसमान से बरसी आफत ने सैकड़ों स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित कर दी है। बादल फटने से आई बाढ़ के कारण समेज, बागीपुल और जाओं स्कूल में मलबा और पत्थर भर गए हैं। उपमंडल प्रशासन ने इन स्कूलों को सात अगस्त तक बंद रखने के फरमान जारी किए हैं। गौर हो कि श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बुधवार रात बादल फटने के कारण आई बाढ़ का पानी तीन खड्डों में फैल गया। इससे समेज स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, प्राथमिक स्कूल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओं में मलबा ही मलबा भर गया है। बाढ़ के कारण समेज स्कूल की इमारत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था होने तक इन स्कूलों को कुछ दिनों तक खुला रखना संभव नहीं है। इसे देखते हुए स्कूली बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने इन स्कूलों को सात अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

Trending Videos


एसडीएम निरमंड ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर इन स्कूलों को बंद रखने के फरमान जारी किए। अब स्थिति सामान्य होते ही सैकड़ों विद्यार्थियों की शिक्षा सुनिश्चित करने को लेकर उचित निर्णय लिया जाएगा। हालांकि बागीपुल और जाओं स्कूल में बाढ़ का मलबा ही भरा है, जबकि भवन को नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं प्राथमिक स्कूल घाटू के लिए बना पुल बहने के कारण स्कूली बच्चों का यहां पहुंचना मुश्किल हो गया है। यदि जल्द यहां आवाजाही सुनिश्चित नहीं होती तो प्रशासन इसे भी कुछ दिन के लिए बंद कर सकता है। उधर, एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि स्थिति सामान्य होते ही शिक्षण गतिविधियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि घाटू में पुल बहने के कारण स्कूल का संपर्क कटा हुआ है। यदि जल्द आवाजाही शुरू नहीं होती तो इस स्कूल को भी कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सराहनीय : बाढ़ प्रभावितों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान
बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसे देखते हुए कई लोगों ने मदद के हाथ आग बढ़ाए है। रामपुर के कमला मेमोरियल स्कूल प्रबंधन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को जमा दो कक्षा तक निशुल्क शिक्षा देने की पहल की है। कमला मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामपुर की प्रबंधक नीना शर्मा ने बताया कि प्रभावितों के साथ उनकी संवेदना है। इसलिए स्कूल कमेटी के साथ मिलकर उन्होंने प्रभावितों को बारहवीं कक्षा तक वर्दी, किताबें और जहां स्कूल बसें जाती हैं, उन क्षेत्रों के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया है। प्रभावित क्षेत्र के इच्छुक अभिभावक ज्यूरी और रामपुर स्थित स्कूल में आकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed