{"_id":"66ab93486b47fab9c60bf89a","slug":"leave-of-employees-of-jal-shakti-department-cancelled-loss-of-rs-44-crore-on-the-night-of-31st-july-2024-08-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, 31 जुलाई की रात विभाग को 44 करोड़ रुपये की चपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, 31 जुलाई की रात विभाग को 44 करोड़ रुपये की चपत
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 01 Aug 2024 07:24 PM IST
सार
हिमाचल में मची तबाही के कारण जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के आगामी आदेशों तक सारे अवकाश रद्द कर दिए हैं।
विज्ञापन
जल शक्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सरकार ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की आगामी आदेशों तक सारे अवकाश रद्द कर दिए हैं। इन कर्मचारियों को फील्ड में रहकर पानी की स्कीमों को दुरुस्त करने को कहा है। हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई की रात को बादल फटने और बाढ़ से जल शक्ति विभाग को 44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Trending Videos
प्रदेश में 352 योजनाएं प्रभावित हुई हैं। यह नुकसान कुल्लू, शिमला और रिकांगपिओ में हुआ है। शिमला के मत्याना की कुर्पन योजना को बड़ा नुकसान पहुंचा है। पंप हाउस, मशीनरी और पाइपें बहने से दस करोड़, रामपुर पेयजल का सोर्स और पाइप बहने से 8 करोड़ की चपत लगी है। विभाग को अलर्ट पर रखा है। स्कीमों को एहतियातन मौके के मुताबिक बंद किया जा रहा है ताकि गाद से स्कीमों को बचाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुल 2421 स्कीमों में 1438 बहाल हो चुकी हैं। अब तक विभाग को 196 करोड़ का नुकसान हो चुका है। उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर रहकर स्कीमें ठीक करें।