{"_id":"6935654bf9b667c5d40d32f7","slug":"members-of-association-elected-shimla-news-c-19-sml1002-643718-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: डीडी गुप्ता बने सुन्नी भज्जी विकास संस्था के मुख्य संरक्षक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: डीडी गुप्ता बने सुन्नी भज्जी विकास संस्था के मुख्य संरक्षक
विज्ञापन
विज्ञापन
मिडल बाजार में हुए सुन्नी भज्जी विकास संस्था की नई कार्यकारिणी के चुनाव
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। सुन्नी भज्जी विकास संस्था की ओर से रविवार को मिडल बाजार में बैठक आयोजित की गई जिसमें संस्था की नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए चुनाव करवाए गए। चुनाव प्यारे लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए। सर्वसहमति से डीडी गुप्ता को मुख्य संरक्षक और कपिल शर्मा को अध्यक्ष चयनित किया गया।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप राम वर्मा, उपाध्यक्ष दीप राम शर्मा व रोशन लाल शर्मा, महासचिव कुशाल शर्मा, प्रेस सचिव लायक राम शर्मा, संगठन सचिव भूपेंदर कुमार, संयुक्त सचिव गोपाल वर्मा व ज्ञान शर्मा, मुख्य प्रवक्ता गौरव शर्मा, संगठन सचिव मोहन गायत्री, कार्यालय सचिव जितेंदर भारद्वाज और वित्त सचिव के रूप में राकेश वर्मा को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष कपिल शर्मा व महासचिव ने बताया की बड़ा बल, छोटा बल, परगना सराज, परगना चौता के सदस्यों के साथ बैठक करके कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। संस्था के नेताओं ने कहा कि दशीघ्र ही चारों स्थान पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके अलावा जरूरतमंद विद्यार्थियों को फीस, वर्दी और आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
वहीं आर्थिक रूप से कमजोर और विधवाओं को भी धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में करीब 100 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सुन्नी भज्जी के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय गुरु दत्त शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई जिनका 9 जून 2025 को निधन हो गया था।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। सुन्नी भज्जी विकास संस्था की ओर से रविवार को मिडल बाजार में बैठक आयोजित की गई जिसमें संस्था की नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए चुनाव करवाए गए। चुनाव प्यारे लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए। सर्वसहमति से डीडी गुप्ता को मुख्य संरक्षक और कपिल शर्मा को अध्यक्ष चयनित किया गया।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप राम वर्मा, उपाध्यक्ष दीप राम शर्मा व रोशन लाल शर्मा, महासचिव कुशाल शर्मा, प्रेस सचिव लायक राम शर्मा, संगठन सचिव भूपेंदर कुमार, संयुक्त सचिव गोपाल वर्मा व ज्ञान शर्मा, मुख्य प्रवक्ता गौरव शर्मा, संगठन सचिव मोहन गायत्री, कार्यालय सचिव जितेंदर भारद्वाज और वित्त सचिव के रूप में राकेश वर्मा को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष कपिल शर्मा व महासचिव ने बताया की बड़ा बल, छोटा बल, परगना सराज, परगना चौता के सदस्यों के साथ बैठक करके कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। संस्था के नेताओं ने कहा कि दशीघ्र ही चारों स्थान पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके अलावा जरूरतमंद विद्यार्थियों को फीस, वर्दी और आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं आर्थिक रूप से कमजोर और विधवाओं को भी धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में करीब 100 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सुन्नी भज्जी के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय गुरु दत्त शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई जिनका 9 जून 2025 को निधन हो गया था।