{"_id":"6562126d290f573bc508daf8","slug":"minister-chandra-kumar-said-cabinet-expansion-can-happen-before-december-11-2023-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल: चंद्र कुमार बोले- 11 दिसंबर से पहले हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल: चंद्र कुमार बोले- 11 दिसंबर से पहले हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 25 Nov 2023 08:58 PM IST
सार
प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री चंद्र कुमार ने शिमला में मीडिया से बातचीत में इसको लेकर संभावना जताई है। मौजूदा समय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में नौ पद भरे हुए हैं।
विज्ञापन
वरिष्ठ मंत्री चंद्र कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का एक साल पूरा होने पर राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री चंद्र कुमार ने शिमला में मीडिया से बातचीत में इसको लेकर संभावना जताई है। मौजूदा समय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में नौ पद भरे हुए हैं। तीन पद रिक्त चल रहे हैं। वैधानिक प्रावधानों के तहत प्रदेश में 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार का एक साल पूरा होने तक तीन में से दो पद भरे जा सकते हैं, जबकि एक पद खाली रहेगा।
Trending Videos
सरकार का एक साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा हो रहा है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कांगड़ा और बिलासपुर से एक-एक मंत्री बनाया जाएगा। वहीं, कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार का कहना है कि 11 दिसंबर को जब सरकार के गठन का एक साल पूरा होना है, उससे पहले राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। यह बात मुख्यमंत्री ने बताई है। अब किसे मंत्री बनाया जाएगा और किसे नहीं, यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मंत्रिमंडल का विस्तार सही समय में हो रहा है और सभी को सही प्रतिनिधित्व मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहत सामग्री बांटने हमीरपुर जाएंगे मुख्यमंत्री सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुुक्खू शनिवार को राहत सामग्री बांटने हमीरपुर जाएंगे। वह शनिवार को पहले शिमला के चौड़ा मैदान में 75वें संविधान दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। फिर हमीरपुर जाकर प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज के तहत राहत सामग्री का आवंटन करेंगे। आपदा मित्रों को भी किट बांटेंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी पात्रता प्रमाणपत्र देंगे। शनिवार शाम को वह वापस शिमला लौट आएंगे।