सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Namansh Syal: Expert Rajinder Singh said – Namansh Syal was among the best pilots.

Namansh Syal: विशेषज्ञ रजिंदर सिंह बोले- चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ पायलटों में थे नमंश स्याल

संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (लुधियाना)। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 24 Nov 2025 01:51 PM IST
सार

हलवारा एयर बेस से सटे गांव नई आबादी अकालगढ़ में रहने वाले सेना से रिटायर्ड कैप्टन और सैन्य मामलों के विशेषज्ञ रजिंदर सिंह लिट्ट ने विशेष बातचीत में इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर स्याल को दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था।

विज्ञापन
Namansh Syal: Expert Rajinder Singh said – Namansh Syal was among the best pilots.
सैन्य मामलों के विशेषज्ञ रजिंदर सिंह लिट्ट - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुबई एयरशो में 20 नवंबर को हुई तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटना भारतीय वायु में सेना के विंग कमांडर नमंश स्याल की मौत हो गई। हलवारा एयर बेस से सटे गांव नई आबादी अकालगढ़ में रहने वाले सेना से रिटायर्ड कैप्टन और सैन्य मामलों के विशेषज्ञ रजिंदर सिंह लिट्ट ने विशेष बातचीत में इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर स्याल को दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया था। एरोबेटिक फ्लाइंग का मौका केवल उन्हीं को मिलता है जो उच्चतम स्तर की प्रशिक्षण दक्षता और अपने विमान पर पूर्ण महारत रखते हों। स्याल उन्हीं चुनिंदा और सर्वश्रेष्ठ पायलटों में से एक थे। दुर्घटना के संबंध में कैप्टन लिट्ट ने बताया कि 20 नवंबर को साहसी एविएटर थे।

Trending Videos


38 वर्षीय विंग कमांडर स्याल 2010 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुए थे। कैप्टन लिट्ट कहते हैं कि एरोबेटिक उड़ान केवल प्रदर्शन भर नहीं होती बल्कि यह विमान की क्षमताओं की चरम परीक्षा होती है। हर रोल और लूप में गलती की गुंजाइश लगभग न के बराबर रहती है। ऐसे पायलट व्यक्तिगत शोहरत के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रतिष्ठा के लिए उड़ान भरते हैं। विंग कमांडर स्याल ऐसे ही साहसी एविएटर थे। कैप्टन लिट्ट ने कहा कि हर सैनिक के पीछे एक परिवार होता है जो मौन प्रार्थनाओं और अनकहे भय के साथ जीता है। स्याल का जीवन उद्देश्यपूर्ण था और उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। प्रदर्शन के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आने से तेजस विमान पर नियंत्रण समाप्त हो गया। विंग कमांडर स्याल ने अंतिम क्षण तक स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन विमान जमीन से टकरा गया और उन्हें कोई अवसर नहीं मिला। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed