Shimla: नरेश चाैहान बोले- पंचायत चुनाव समय पर होने थे, अप्रैल के लिए हम पहले से तैयार थे
पंचायत चुनावों पर मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा ने कहा कि चुनाव समय पर होने ही थे, क्योंकि हम अप्रैल के लिए तैयार थे।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों पर मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा ने कहा कि चुनाव समय पर होने ही थे, क्योंकि हम अप्रैल के लिए तैयार थे। गुरुवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नरेश चाैहान ने कहा कि पंचायत चुनाव करवाने को लेकर कोई विवाद नहीं था। चुनाव समय पर होने थे। अप्रैल के लिए हम पहले से तैयार थे। लगातार बरसात की वजह से प्रदेश में आपदा थी, सड़कें खराब थीं... ऐसे में इन कामों को प्राथमिकता पर करना था।
उसकी वजह से कुछ देरी हुई। चुनाव के लिए हाईकोर्ट से भी आदेश आया। सरकार इस बात के लिए पहले से तैयार थी। विपक्ष का यह गलत प्रोपेगेंडा है कि सरकार चुनाव टालना चाहती है। इसमें कोई तथ्य नहीं है। यह सब मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए किया गया। विपक्ष के पास जनता के हित का कोई अच्छा मुद्दा नहीं होता तो वे इस तरह का प्रचार करके लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करता है। विपक्ष की बातों में एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है।
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: On Panchayat polls, Principal Media Advisor to HP CM, Naresh Chauhan says, "... Elections were bound to take place on time, as we were prepared for the month of April. There were slight troubles due to the rains in Uttarakhand... People also… pic.twitter.com/uArbbKXAkz
— ANI (@ANI) January 22, 2026