HP Politics: जयराम ठाकुर बोले- कांग्रेस में निपटाने का खेल शुरू, विजिलेंस की जांच से तिलमिलाए मंत्री
उन्होंने कहा कि मंडी में सरकार ने 10 करोड़ रुपये जश्न पर खर्च कर दिए, जबकि यह राशि गरीब परिवारों के कल्याण पर खर्च होनी चाहिए थी।
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वीरवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और सरकार की आंतरिक कलह को उजागर किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से उस वरिष्ठ मंत्री के नाम का खुलासा करने की मांग की है, जिन्होंने कथित तौर पर मुख्यमंत्री को धमकी दी है कि यदि उनके खिलाफ चल रही जांच नहीं रोकी गई तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजिलेंस जांच से इतना तिलमिला गए हैं कि दिल्ली जाकर हाईकमान के सामने पार्टी छोड़ने तक की बात कह रहे हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चूंकि पुलिस विभाग और विजिलेंस सीधे मुख्यमंत्री के अधीन है, तो यह स्पष्ट है कि डीजीपी ने उनकी सहमति के बिना जांच के आदेश नहीं दिए होंगे। इससे साफ होता है कि कांग्रेस के भीतर अब एक-दूसरे को निपटाने का खेल रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिन के उजाले में सार्वजनिक रूप से शुरू हो चुका है। जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि कहीं ये वही नेता तो नहीं, जिन्होंने मंडी में मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दे डाली थी कि ऐसे नहीं चलेगा। जयराम ने दावा किया कि आज चुनाव हो जाएं, तो सत्ताधारी दल को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
प्रदेश में डिजास्टर एक्ट लागू होने के बावजूद मंडी जिले में सरकार ने अपने तीन साल के जश्न पर 10 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। अकेले एचआरटीसी को दो करोड़ रुपये के बिल भुगतान करना है, जो अभी तक नहीं हुआ। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक मंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ बयान देते हैं, जबकि दूसरे करते हैं कि उन्हें अधिकारियों से काम लेना आना चाहिए। सार्वजनिक मंचों पर इस तरह की टिप्पणियों की क्या जरूरत थी। आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों को उनकी सरकार ने फासले पर रखा था, वही आज मुख्यमंत्री को उंगलियों पर नचा रहे हैं। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात खराब हैं। कहीं डॉक्टर मरीज को पीटता है, तो कहीं मरीज डॉक्टर को।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस भीषण हादसे में 10 से अधिक वीर जवानों का बलिदान राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शहीद हुए वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। जयराम ठाकुर ने हादसे में घायल हुए सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि देश अपने इन वीर रक्षकों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को सदैव कृतज्ञता के साथ स्मरण रखेगा।