{"_id":"681cc7144171815909020965","slug":"only-15-nurses-shifted-from-igmc-to-chamiyana-instead-of-30-shimla-news-c-19-sml1001-530037-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: आईजीएमसी से 30 की जगह \n15 नर्सें ही चमियाना शिफ्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: आईजीएमसी से 30 की जगह 15 नर्सें ही चमियाना शिफ्ट
विज्ञापन


Trending Videos
कम नर्सें मिलने से चमियाना में मरीज हो रहे हैं परेशान
वार्ड में दाखिल मरीजों पर पड़ रहा सबसे ज्यादा असर
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में 15 नर्सें ही ड्यूटी ज्वाइन कर पाई हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) से 30 नर्सों का स्थानांतरण किया था लेकिन प्रशासनिक रोक के चलते 15 नर्सों को अभी आईजीएमसी में ही तैनात रखा है।
इससे चमियाना अस्पताल में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विशेषकर वार्डों में भर्ती मरीजों पर इसका सीधा असर पड़ा है। चमियाना अस्पताल में सोमवार से इन सभी 30 नर्सों की सेवाएं मिलनी थीं। इनमें वार्ड सिस्टर और स्टाफ सिस्टर शामिल थीं। लेकिन अंतिम समय में 15 नर्सों के स्थानांतरण आदेशों पर रोक लगा दी गई। केवल 15 नर्सें ही आईजीएमसी से चमियाना पहुंच पाईं जो अस्पताल की जरूरतों के मुकाबले बेहद कम हैं। वर्तमान में चमियाना अस्पताल में 5 सुपर स्पेशलिटी विभाग संचालित किए जा रहे हैं। इनमें न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और इंडोस्कोपी सर्जरी शामिल हैं। चमियाना अस्पताल में अभी प्रतिदिन औसतन 300 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं और कई मरीज भर्ती भी किए जा रहे हैं। इस कारण न केवल मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही है, बल्कि ड्यूटी पर मौजूद नर्सों का कार्यभार भी कई गुना बढ़ गया है।
आईजीएमसी प्रशासन की ओर से अभी तक स्थानांतरण आदेशों पर रोक के पीछे का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। इसमें जिन नर्सों के तबादले पर रोक लगी है, वह भी असमंजस की स्थिति में हैं। कुछ नर्सें कह रही हैं कि उन्हें आईजीएमसी में सेवाएं जारी रखने का मौखिक निर्देश मिला है जबकि कुछ को कोई जानकारी नहीं दी गई है। चमियाना अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुधीर शर्मा के अनुसार चमियाना में शेष 15 नर्सें अगले हफ्ते तक ज्वाइनिंग दे सकती हैं। अभी वह आईजीएमसी में ही सेवाएं देंगी।
विज्ञापन
Trending Videos
वार्ड में दाखिल मरीजों पर पड़ रहा सबसे ज्यादा असर
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में 15 नर्सें ही ड्यूटी ज्वाइन कर पाई हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) से 30 नर्सों का स्थानांतरण किया था लेकिन प्रशासनिक रोक के चलते 15 नर्सों को अभी आईजीएमसी में ही तैनात रखा है।
इससे चमियाना अस्पताल में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विशेषकर वार्डों में भर्ती मरीजों पर इसका सीधा असर पड़ा है। चमियाना अस्पताल में सोमवार से इन सभी 30 नर्सों की सेवाएं मिलनी थीं। इनमें वार्ड सिस्टर और स्टाफ सिस्टर शामिल थीं। लेकिन अंतिम समय में 15 नर्सों के स्थानांतरण आदेशों पर रोक लगा दी गई। केवल 15 नर्सें ही आईजीएमसी से चमियाना पहुंच पाईं जो अस्पताल की जरूरतों के मुकाबले बेहद कम हैं। वर्तमान में चमियाना अस्पताल में 5 सुपर स्पेशलिटी विभाग संचालित किए जा रहे हैं। इनमें न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और इंडोस्कोपी सर्जरी शामिल हैं। चमियाना अस्पताल में अभी प्रतिदिन औसतन 300 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं और कई मरीज भर्ती भी किए जा रहे हैं। इस कारण न केवल मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही है, बल्कि ड्यूटी पर मौजूद नर्सों का कार्यभार भी कई गुना बढ़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईजीएमसी प्रशासन की ओर से अभी तक स्थानांतरण आदेशों पर रोक के पीछे का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। इसमें जिन नर्सों के तबादले पर रोक लगी है, वह भी असमंजस की स्थिति में हैं। कुछ नर्सें कह रही हैं कि उन्हें आईजीएमसी में सेवाएं जारी रखने का मौखिक निर्देश मिला है जबकि कुछ को कोई जानकारी नहीं दी गई है। चमियाना अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुधीर शर्मा के अनुसार चमियाना में शेष 15 नर्सें अगले हफ्ते तक ज्वाइनिंग दे सकती हैं। अभी वह आईजीएमसी में ही सेवाएं देंगी।