कालका से ढाई दिन में चेन्नई पहुंच जाएगा हिमाचल का सेब: पीयूष

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि मालगाड़ियों की रफ्तार को दोगुना तक बढ़ाया गया है। पहले कालका से एक मालगाड़ी को चेन्नई पहुंचने में एक हफ्ता लग जाता था। अब कालका से हिमाचल प्रदेश का सेब ढाई दिन में चेन्नई पहुंच जाएगा। मीडिया से बातचीत में गोयल ने कहा कि साल 2014 से पहले तक रेलवे में 45 हजार करोड़ का निवेश होता था लेकिन साल 2021-22 के बजट में दो लाख पंद्रह हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है ताकि रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जा सके। इससे आने वाले दिनों में रेलवे भारतीय अर्थव्यवस्था को और गति व मजबूती प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद इस साल पिछले साल से महज दो मिलियन टन कम माल का परिवहन किया गया है। मार्च 2019 के बाद एक भी यात्री की ट्रेन एक्सीडेंट से मौत नहीं हुई क्योंकि अब देश में एक भी मानव रहित क्रॉसिंग नहीं है। अपने तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे गोयल का शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वागत किया। गोयल ने सीएम के साथ कालीबाड़ी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और फिर ओकओवर में मुलाकात कर रेलवे से जुड़े प्रोजेक्टों पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को गोयल मुख्यमंत्री के साथ उद्योग संबंधी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
रेल मंत्री ने टॉय ट्रेन में किया शिमला से समरहिल तक सफर

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को शिमला से समरहिल तक रेलवे के स्पेशल विस्ताडोम और झरोखा कोच के साथ टॉय ट्रेन में सफर किया। छह डिब्बों के साथ स्पेशल ट्रेन शाम 5:45 पर शिमला से समरहिल रवाना हुई और 6:25 पर शिमला रेलवे स्टेशन लौट आई। समरहिल रेलवे स्टेशन पर गोयल ने रेल कर्मचारियों और यात्रियों से बातचीत की। सफर के दौरान उन्होंने ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर वादियों को निहारने का भी आनंद लिया।
स्पेशल ट्रेन के साथ विस्ताडोम और झरोखा के अलावा सीटी 12, 13 कोच जोड़े गए थे। इससे पहले पीयूष गोयल ने रेल अधिकारियों के साथ शिमला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन की खूबसूरती और रखरखाव से गोयल संतुष्ट दिखे। रेलवे स्टेशन पर उन्होंने कुलियों से भी बातचीत की और पूछा कैसी चल रही है रेल। इस मौके पर रेलवे के डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह, सीनियर डीसीएम हरि मोहन के अलावा अंबाला डिविजन के सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
कालीबाड़ी मंदिर में टेका माथा
पीयूष गोयल शनिवार बाद दोपहर पौने चार बजे के करीब कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे। उनकी पत्नी भी साथ रहीं। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। इसके बाद उन्होंने खड़े रहकर मां की आराधना की। मंदिर परिसर से जाखू स्थित हनुमान मंदिर की मूर्ति को भी निहारा। शिमला आगमन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उनके साथ रहे। लेकिन कुछ देर बाद वह लौट आए। हालांकि शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और सांसद सुरेश कश्यप समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।