{"_id":"66b1ecb7d673ec8a550cb944","slug":"rajban-rescue-operation-ninth-body-recovered-search-for-last-missing-person-continues-2024-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajban Rescue Operation: राजबन में नौवां शव हुआ बरामद, अंतिम लापता की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajban Rescue Operation: राजबन में नौवां शव हुआ बरामद, अंतिम लापता की तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, पधर (मंडी)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 06 Aug 2024 03:09 PM IST
सार
पधर उपमंडल के राजबन गांव में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के छठे दिन मंगलवार सुबह एनडीआएफ की टीम ने खोजी कुत्ते द्वारा बताई गई लोकेशन के आधार पर खुदाई शुरू की। यहां चट्टान को ब्लास्टिंग करके तोड़ा गया। मशीन की मदद से चट्टान के पत्थर हटाए गए। लगभग 10 फीट नीचे से शव बरामद किया गया।
विज्ञापन
रेस्क्यू कार्य में जुटी टीमें।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजबन गांव में शवों को खोजने में चलाए गए रेस्क्यू अभियान में मंगलवार पोकलेन मशीन की मदद ली गई। सोमवार को क्षतिग्रस्त थल्टूखोड पुल की मशीन द्वारा मरम्मत की गई। सड़क मार्ग को दुरुस्त करते हुए मंगलवार सुबह राजबन गांव पहुंची।
Trending Videos
खोजी कुत्ते द्वारा बताई गई लोकेशन के आधार पर एनडीआएफ की टीम ने खुदाई शुरू की। यहां चट्टान को ब्लास्टिंग करके तोड़ा गया। मशीन की मदद से चट्टान के पत्थर हटाए गए। लगभग 10 फीट नीचे से शव बरामद किया गया। शव लापता खुड्डी देवी का है। जिसका सिर धड़ से अलग हो गया था। लापता हरदेव के शव को खोजने का अभियान निरंतर जारी है। मशीन की मदद से शीघ्र लापता हरदेव मिलने की संभावना है। आज सर्च अभियान पूरा हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बादल फटने की घटना के बाद दब गए थे दस लोग
बता दें कि राजबन गांव में बीती 31 जुलाई की रात को बादल फटने की घटना में तीन घर चपेट में आ गए थे। इसमें दो घर पूरी तरह से दब गए थे, जबकि तीसरे घर को भी भारी नुकसान पहुंचा था। इन तीन घरों के 12 लोग इसकी चपेट में आए थे जिनमें से 2 घायल थे जबकि 10 लापता हो गए थे। गांव तक मशीनरी को ले जा पाना संभव नहीं था तो प्रशासन ने अपने बचाव दलों और स्थानीय लोगों की मदद से यहां पर सर्च आपरेशन शुरू किया। आज इस सर्च ऑपरेशन के छठे दिन नौंवा शव बरामद हो गया है।