HP Apple Season: हिमाचल में अब तक 1.57 करोड़ पेटी सेब का कारोबार, एचपीएमसी ने 43,930 मीट्रिक टन खरीद की
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार
सेब सीजन के दौरान अब तक कुल 1,57,06,282 बॉक्स सेब का कारोबार हो चुका है। बीते साल 12 सितंबर तक 1,13,08,983 बॉक्स सेब की खरीद फरोख्त हुई थी।

हिमाचल का सेब।
- फोटो : अमर उजाला