सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   So far 1.57 crore boxes of apples have been traded in Himachal, HPMC has purchased 43,930 metric tonnes

HP Apple Season: हिमाचल में अब तक 1.57 करोड़ पेटी सेब का कारोबार, एचपीएमसी ने 43,930 मीट्रिक टन खरीद की

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Sat, 13 Sep 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार

सेब सीजन के दौरान अब तक कुल 1,57,06,282 बॉक्स सेब का कारोबार हो चुका है। बीते साल 12 सितंबर तक 1,13,08,983 बॉक्स सेब की खरीद फरोख्त हुई थी।

So far 1.57 crore boxes of apples have been traded in Himachal, HPMC has purchased 43,930 metric tonnes
हिमाचल का सेब। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में इस सेब सीजन के दौरान अब तक कुल 1,57,06,282 बॉक्स सेब का कारोबार हो चुका है। बीते साल 12 सितंबर तक 1,13,08,983 बॉक्स सेब की खरीद फरोख्त हुई थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 43.97 लाख बॉक्स अधिक कारोबार हो चुका है। एचपीएमसी की मंडियों के भीतर 90,65,323 लाख बॉक्स और मंडियों के बाहर 66,40,959 लाख बॉक्स का कारोबार हुआ है। प्रदेश सरकार ने एचपीएमसी के माध्यम से मंडी मध्यस्थता योजना के तहत सी ग्रेड सेब खरीदने के लिए 227 खरीद केंद्र खोले हैं। इस बार हिमफैड का एक भी खरीद केंद्र नहीं खुला है। अब तक एमआईएस के तहत एचपीएमसी ने 43,930 मीट्रिक टन सी ग्रेड सेब की खरीद कर ली है। सेब नियंत्रण कक्ष फागू से अब तक 5,507 बड़े ट्रक और 7,103 पिकअप गाड़ियां सेब लेकर बाहरी राज्यों के लिए रवाना हो चुकी हैं। बलग नियंत्रण कक्ष से 8,172 बड़े ट्रक और 11,153 पिकअप गाड़ियां सेब लेकर रवाना हुई हैं।

loader
Trending Videos

अदाणी ने खरीदा 8,000 टन सेब
हिमाचल में सेब खरीद कर रही निजी कंपनी अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड ने 8,000 टन सेब की खरीद कर ली है। कंपनी ने 25 अगस्त से सेब खरीद शुरू की थी। रामपुर, सैंज और रोहड़ू खरीद केंद्रों के अलावा इस साल कंपनी टुटूपानी और जरोल टिक्कर में भी सेब खरीद कर रही है। इन दिनों कंपनी लार्ज मीडियम स्मॉल सेब 90 रुपये प्रतिकिलो के दाम पर खरीद रही है। कंपनी ने बागवानों की सुविधा के लिए मोबाइल एप भी जारी की है जिसकी मदद से बागवान घर बैठे नजदीकी खरीद केंद्र पर सेब बेचने के लिए तारीख और स्लॉट बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस सीजन में 25,000 मीट्रिक टन सेब खरीद का लक्ष्य रखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed