सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   State Food Commission Chairman inspected Basantpur Old Age Home, recovered moth-infested flour and expired pul

Shimla: बसंतपुर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को खिलाया जा रहा घुन लगा आटा, खराब हो चुका चावल, निरीक्षण में खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 13 Nov 2025 05:29 PM IST
सार

 राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डॉ. एसपी कत्याल ने जब बुधवार को वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया तो वहां के हालात देखकर वे स्वयं भी हैरान रह गए। 

विज्ञापन
State Food Commission Chairman inspected Basantpur Old Age Home, recovered moth-infested flour and expired pul
राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ने किया बसंतपुर वृद्धाश्रम का निरीक्षण। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी शिमला के बसंतपुर वृद्धाश्रम में प्रशासनिक लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया तो सब हैरान कर देने वाला था। निरीक्षण में पाया गया कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के खाने के लिए घुन लगा आटा और खराब चावल इस्तेमाल किए जा रहे हैं। जबकि गोदाम में एक्सपायर दाल चना के बोरे भी बरामद किए गए।

Trending Videos

बड़ी संख्या में लोग वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री दान करते हैं, लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल न होने के कारण यह खराब हो रही है, इसकी जांच या निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इससे स्पष्ट है कि प्रशासन और प्रबंधन दोनों स्तरों पर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की स्थिति बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

उन्होंने आश्रम प्रबंधन को फौरन खराब खाद्य सामग्री हटाने और ताजा राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि जो खाद्य सामग्री अधिक मात्रा में दान में मिलती है, उसे अन्य वृद्धाश्रमों या जरूरतमंद संस्थानों के साथ साझा किया जाना चाहिए ताकि बर्बादी और खराबी से बचा जा सके। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने बुजुर्गों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता और उनके रहन-सहन की स्थिति की जानकारी भी ली।

विज्ञापन
विज्ञापन

बसंतपुर वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान आटे में घुन पाए गए, एक्सपायर हो चुके चावल और दाल चना भी मिले। वृद्धाश्रम में भारी मात्रा में लोग खाद्य सामग्री दान में देेते हैं, इस्तेमाल न होने के कारण यह खराब हो रहे हैं। इस पूरे मामले की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। - डाॅ. एसपी कत्याल, अध्यक्ष, राज्य खाद्य आयोग

उचित मूल्य की दुकानों पर लगाएं सूचना पट्ट
राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष एसपी कत्याल ने सुन्नी तहसील सरकारी समिति की ओर से संचालित उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और संचालक को निर्देश दिए कि दुकान पर सूचना पट्ट लगाएं और एक शिकायत-कम लॉग बुक बनाएं ताकि शिकायतों को दर्ज कर उनका समाधान किया जा सकें। डाॅ. कत्याल ने बसंतपुर, बगैण और घरयाणा के आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया और सुन्नी स्थित सीडीपीओ कार्यालय का भी दौरा किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed