{"_id":"694bd5f66eb41993100ab38b","slug":"the-central-govt-has-provided-1-80-crore-for-the-repair-of-180-pm-shri-schools-in-the-state-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal: प्रदेश के 180 पीएमश्री स्कूलों की मरम्मत के लिए केंद्र ने दिए 1.80 करोड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: प्रदेश के 180 पीएमश्री स्कूलों की मरम्मत के लिए केंद्र ने दिए 1.80 करोड़
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी।
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 24 Dec 2025 05:34 PM IST
सार
हिमाचल प्रदेश के 180 पीएमश्री स्कूलों की आंशिक मरम्मत के लिए 1.80 करोड़ रुपये जारी किए हैं। हर स्कूल को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे।
विज्ञापन
स्कूलों को मिली राशि।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के 180 पीएमश्री स्कूलों की आंशिक मरम्मत के लिए 1.80 करोड़ रुपये जारी किए हैं। हर स्कूल को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे। इन पाठशालाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के नए साल में पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे। इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया है।
Trending Videos
मंडी और कांगड़ा जिले में 29-29 पीएमश्री स्कूलों को ग्रांट जारी हुई है। वहीं, बिलासपुर जिले में 9, चंबा में 13, हमीरपुर में 16, किन्नौर में 3, कुल्लू में 13, लाहौल स्पीति में 2, शिमला में 22, सिरमौर में 14, सोलन में 15 और ऊना जिले में 15 पीएमश्री स्कूलों को ग्रांट मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों के पहचान पत्र बनाने के लिए प्रति विद्यार्थी 70 रुपये जारी किए गए हैं। कला उत्सव के लिए भी ग्रांट जारी की गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी में उपनिदेशक और परियोजना अधिकारी मीना कुमारी ने बताया कि पूर्व में संस्थान के माध्यम से पाठशालाओं को विभिन्न तरह की ग्रांट जारी होती थी लेकिन इस साल केंद्र से सीधे पीएमश्री स्कूलों को ग्रांट जारी हुई है।