सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla Winter Carnival begins: women danced together in the Mahanaati, cultural parade was also held

शिमला विंटर कार्निवल का आगाज: महानाटी में एक साथ थिरकीं 206 महिलाएं, भव्य सांस्कृतिक परेड भी हुई, वीडियो

संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Wed, 24 Dec 2025 03:25 PM IST
सार

 शिमला के माल रोड पर बुधवार दोपहर को विंटर कार्निवल का आगाज महानाटी व सांस्कृतिक परेड के साथ हुआ। 

विज्ञापन
Shimla Winter Carnival begins: women danced together in the Mahanaati, cultural parade was also held
शिमला विंटर कार्निवल: महानाटी में एक साथ थिरकीं 206 महिलाएं - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के माल रोड पर बुधवार दोपहर को विंटर कार्निवल का आगाज महानाटी व सांस्कृतिक परेड के साथ हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित इस महानाटी में दो ब्लाॅकों की 206 महिलाएं एक साथ थिरकीं। इसमें शिमला शहरी ब्लॉक से 86 और मशोबरा ब्लॉक की 120 महिलाएं शामिल रहीं। सभी महिलाओं ने पारंपरिक परिधान रेजटा और धाटू के साथ हिमाचल की संस्कृति प्रदर्शित की। इस दौरान स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों ने भी नाटी में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Trending Videos



परेड में प्रदेश के 12 जिलों से आए सांस्कृतिक दलों ने अपनी लोक परंपराओं और वेशभूषा के साथ प्रस्तुति दी। इसके साथ ही पारंपरिक ठोडा नृत्य से दर्शकों की वाहवाही बटोरी। नौ दिन तक चलने वाले इस भव्य समारोह में देश और प्रदेश के 70 कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। संगीत, नृत्य और लोक संस्कृति के इस संगम को देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी भी शिमला पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और हरी झंडी दिखाकर कर परेड को रवाना किया। इस दाैरान नगर निगम महापाैर सुरेंद्र चाैहान, मंत्री अनिरूद्ध सिंह, विधायक हरीश जनारथा, विधायक विवेक शर्मा सहित अन्य माैजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पंडाल के चारों ओर बैरीकेड लगाकर सुरक्षा का घेरा तैयार किया है। पहली स्टार नाइट में मशहूर पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह ने प्रस्तुति दी। इससे पहले रात 8:10 से 8:30 बजे तक पंजाबी गायक पूजा पंडित ने प्रस्तुति दी। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि प्रदेश की सांस्कृतिक एकता और विरासत को दर्शाने का प्रमुख आकर्षण रहेगा। इससे पूर्व रिज मैदान पर शाम पांच बजे सांस्कृतिक संध्या शुरू होगी। इसमें सूफी, पहाड़ी, कांगड़ी और पंजाबी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।

बच्चों के लिए पार्क में लगाई रेलगाड़ी
विंटर कार्निवल पर इस बार बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। रानी झांसी पार्क में बच्चों के लिए खिलौना रेलगाड़ी लगाई गई है। बच्चे यहां रेलगाड़ी के सफर का आनंद ले सकते हैं। नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि यहां पर महिलाओं के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। जहां पर पर्यटक आकर सीड्डू, मालपुए या अन्य सामान की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा रिज मैदान पर खाने से लेकर कपड़े तक के स्टॉल पर लोगों की खरीदारी को भीड़ लगी हुई है।

सैलानी प्रदेश की लोक संस्कृति एवं खान-पान के बारे में जान सकेंगे: सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को विंटर कार्निवल के शुभारंभ पर कहा कि हर वर्ष हजारों सैलानी शिमला आते हैं। विंटर कार्निवल के जरिये सैलानी प्रदेश की लोक संस्कृति, खान-पान व जीवनशैली के बारे में जान सकेंगे। सैलानी प्रदेश की शुद्ध आबोहवा में स्वास्थ्य लाभ के लिए भी पहुंचते हैं। उन्होंने सैलानियों से अनुरोध किया कि कार्निवल के दाैरान हुड़दंगबाजी से बचें और शांति से उत्सव का आनंद उठाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed