सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   The company has sought 100 acres of land for the Nalagarh Medical Device Park, which will provide employment t

Himachal: नालागढ़ मेडिकल डिवाइस पार्क में कंपनी ने मांगी 100 एकड़ भूमि, 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Mon, 08 Dec 2025 11:32 AM IST
सार

 सोलन जिले के नालागढ़ में बनने जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में स्प्रे इंजीनियर कंपनी ने सरकार से 100 एकड़ जमीन मांगी है। 

विज्ञापन
The company has sought 100 acres of land for the Nalagarh Medical Device Park, which will provide employment t
मेडिकल डिवाइस पार्क(सांकेतिक) - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में बनने जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क में स्प्रे इंजीनियर कंपनी ने सरकार से 100 एकड़ जमीन मांगी है। कंपनी यहां इथेनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन बनाने का उद्योग लगाने की इच्छुक है। यह कंपनी बद्दी में पहले से मशीनरी तैयार कर रही है। मैसर्स स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज लिमिटेड हिमाचल में 1400 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसमें हिमाचल के करीब 5,000 लोगों को रोजगार मिलना है। उद्योग विभाग के पास मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने के लिए धन का अभाव है। ऐसे में उद्योग विभाग ने प्रदेश सरकार को मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने के लिए चार विकल्प दिए थे।

Trending Videos

इसमें लोन लेकर पार्क का निर्माण करने, जमीन बेचकर, सरकार की ओर से पैसा उपलब्ध करवाने या फिर पीपीपी मोड पर निर्माण करने के विकल्प दिए गए हैं। सरकार भी इस प्रोजेक्ट को अपने हाथों से बाहर नहीं जाने देना चाहती। बताया जा रहा है कि स्प्रे इंजीनियर को जमीन देकर पार्क का निर्माण किया जा सकेगा। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए विभाग के पास 300 एकड़ जमीन है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उद्योग विभाग के अधिकारी और कंपनी के बीच एमओयू साइन कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उद्योग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डेढ़ सौ बीघा में तीन प्लांट लगाए जाने हैं। इसमें एपीआई, ग्रीन हाइड्रोजन और इथेनॉल शामिल हैं। ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन का विकल्प होगा। इसके साथ ही स्प्रे इंजीनियर फार्मा की मशीनें तैयार करेगी। हिमाचल में स्प्रे इंजीनियर सबसे ज्यादा निवेश करने वाली कंपनी होगी। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि स्प्रे इंजीनियर हिमाचल में इथेनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन उद्योग लगाना चाह रही है। कंपनी ने नालागढ़ में उद्योग लगाने की इच्छा जताई है। कंपनी को कहां जमीन दे सकते हैं, इस पर विचार किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed