सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   The delegation of the newly elected executive committee of the State Primary Teachers' Association met the cm

Shimla: सीएम सुक्खू बोले- सरकार ग्रामीण विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Thu, 13 Nov 2025 04:14 PM IST
सार

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू , शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख मीडिया सलाहकार नरेश चौहान से सचिवालय में राज्य अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में मिला।

विज्ञापन
The delegation of the newly elected executive committee of the State Primary Teachers' Association met the cm
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री मुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिला। - फोटो : आईपीआर विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए हैं। पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में देश में 21वें स्थान पर था, जबकि वर्तमान सरकार के समन्वित प्रयासों से अब राज्य पांचवें स्थान पर है।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सरकार, शिक्षकों और शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए खोले गए स्कूलों को वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है। ग्रामीण छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। सुक्खू ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के लिए पहले चरण में 100 स्कूलों को सीबीएसई आधारित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से पूरे राज्य में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा शुरू की गई है और स्कूलों में छात्रों के लिए स्वेच्छा से स्मार्ट यूनिफॉर्म चुनने की अनुमति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान और प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा संघ प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख मीडिया सलाहकार नरेश चौहान के साथ सचिवालय में राज्य अध्यक्ष रमेश शर्मा की अध्यक्षता में मिला।  इस दाैरान क्लस्टर सिस्टम पर तथा अन्य कुछ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने जल्द ही प्राथमिक शिक्षक संघ को वार्ता के लिए बुलाने की बात कही, ताकि लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा कर समाधान किया जा सके। शिक्षा मंत्री और प्रधान मीडिया सलाहकार ने भी प्राथमिक शिक्षकों की मांगों को ध्यान से सुना और समाधान करने का विश्वास दिलाया।प्रतिनिधि मंडल में राज्य अध्यक्ष रमेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सिंह राव, महासचिव रजनीश कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल भाटिया, राज्य सह सचिव दीप वर्मा, महालेखाकार तेनजिंन नेगी, महिला विंग अध्यक्षा सुनीता शर्मा, राज्य के पूर्व अध्यक्ष जगदीश शर्मा, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष राकेश पटियाल व महासचिव बाबूलाल भारद्वाज, जिला मंडी के अध्यक्ष बाबूराम कौंडल, जिला सोलन से महासचिव मनोहर लाल, शिमला के महासचिव हेम प्रकाश, राज्य के पूर्व महासचिव संजय पीसी तथा शिमला के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद चौहान शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed