{"_id":"611544a08ebc3e2f6b464de0","slug":"there-will-be-rationalization-in-the-health-department-saijal","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजीव सैजल बोले- स्वास्थ्य महकमे में होगा युक्तिकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजीव सैजल बोले- स्वास्थ्य महकमे में होगा युक्तिकरण
अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 12 Aug 2021 09:26 PM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि विधानसभा सदस्य ने जिस तरह स्थिति खराब बताई है, उतनी भी हालत खराब नहीं है। पिछले तीन साल में डॉक्टरों की रिकॉर्ड भर्ती की गई है।
विज्ञापन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि स्वास्थ्य महकमे में सरकार युक्तिकरण कर रही है। जहां स्टाफ ज्यादा है, वहां से इसे जरूरत वाली जगह पर भेजा जाएगा। पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने गुरुवार को सदन में अपने हलके के अस्पतालों में स्टाफ की कमी पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया। बुटेल ने कहा कि पालमपुर अस्पताल में न तो बाल रोग विशेषज्ञ है और न ही सर्जन है। एनेस्थीसिया का भी एक ही डॉक्टर है।
Trending Videos
पिछले कुछ वर्षों से इसका स्तर लगातार गिर रहा है। उन्होंने पालमपुर हलके के अन्य अस्पतालों में भी स्टाफ की कमी बताई। इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि विधानसभा सदस्य ने जिस तरह स्थिति खराब बताई है, उतनी भी हालत खराब नहीं है। पिछले तीन साल में डॉक्टरों की रिकॉर्ड भर्ती की गई है। एक-दो दिन पहले ही पालमपुर अस्पताल के लिए सर्जन की नियुक्ति का आदेश हुआ है। यह मिल जाएगा तो वह ज्वाइन कर लेंगे। इनके ज्वाइन करने के बाद यह सुविधा मिलेगी। अगर बाल रोग विशेषज्ञ की बात करें तो ये भी कम संख्या में ही मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन साल में स्कूल जाने वाले 769 बच्चे किडनैप
हिमाचल में तीन सालों के भीतर स्कूल जाने वाले 769 बच्चे किडनैप हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी विधायक जगत सिंह नेगी की ओर से पूछे गए लिखित प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2018 से 30 जून, 2021 के बीच ये बच्चे किडनैप हुए हैं। प्रदेश में इस अवधि के बीच 1211 लोग किडनैप हुए हैं। इसमें 1086 ऐसे बच्चे हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है।