सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Tourists flock to Himachal after snowfall roads closed many students unable to take JEE Main exam

Himachal Snowfall: बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने किया हिमाचल का रुख; सड़कें बंद, जेईई मेन नहीं दे सके कई छात्र

संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 25 Jan 2026 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार

बर्फबारी के बाद पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। जिससे जाम काफी बढ़ गया है। वहीं, होटलों के कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। पढ़ें पूरी खबर...

Tourists flock to Himachal after snowfall roads closed many students unable to take JEE Main exam
शनिवार को रिज मैदान पर घूमते सैलानी। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बर्फबारी के बाद हिमाचल के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। बाहरी राज्यों से शनिवार को दिनभर सैलानियों के शिमला पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इससे पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। शिमला के होटलों के 90 फीसदी कमरे बुक रहे। कुल्लू-मनाली और धर्मशाला में 70 फीसदी, डलहौजी में 60 और चायल व कसौली में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही।

Trending Videos

 

ताजा बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। कुछ होटलों में 100 फीसदी कमरे बुक रहे। दिनभर स्थानीय लोगों सहित सैलानियों ने रिज मैदान और मालरोड सहित आसपास के इलाकों में जमकर बर्फ में अठखेलियां कीं। इस दौरान छोटे बच्चे बर्फ के बीच मस्ती करते नजर आए। शिमला में बर्फ देखने के बाद सैलानियों ने कुफरी का रुख भी किया। कारोबारी तरुण राणा ने बताया कि सीजन की पहली बर्फबारी व्यापारियों के लिए राहत लेकर आई है।



बर्फबारी होते ही पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। उधर, जेईई मेन परीक्षा पर बर्फबारी और यातायात ठप होने का असर दूसरे दिन भी बना रहा। सुबह की शिफ्ट में परीक्षा से वंचित रहे कई अभ्यर्थी शाम के समय घणाहट्टी स्थित संस्कृति स्कूल परीक्षा केंद्र तक तो पहुंच गए, लेकिन निर्धारित समय समाप्त हो जाने के कारण उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह की शिफ्ट में 150 में से  40 अभ्यर्थी ही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके। 

न्यू शिमला सेक्टर-4 निवासी आस्था शर्मा ने बताया कि वह सुबह छह बजे घणाहट्टी के लिए निकली थीं। फिसलन सड़क बंद होने से शाम को सड़कें खुलीं तो वह परीक्षा केंद्र पहुंचीं, लेकिन तब तक प्रवेश बंद हो चुका था। 

पर्यटकों का स्वागत, पर देवभूमि की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं 
हिमाचल प्रदेश आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन देवभूमि की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की ओर से मनाली में आपत्तिजनक तरीके से डांस के वीडियो पर लोक निर्माण मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए यह बात कही है। देवभूमि में आपका सम्मान सुरक्षित है, बशर्ते आप यहां की मर्यादाओं का सम्मान करें। धार्मिक स्थलों के पास अनुचित फोटोशूट, शराब और नशे के साथ हुड़दंग, शोर-शराबा और असभ्य व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
 

हॉलीडे स्पेशल तीन घंटे लेट, एक्सप्रेस भी देरी से पहुंची शिमला
कालका रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से शताब्दी व अन्य ट्रेनों के देरी से पहुंचने के बाद शिमला की ओर टॉय ट्रेनें रवाना हुईं। कई ट्रेनें तीन घंटे की देरी से कालका से शिमला की ओर निकलीं। कुछ ट्रेनें रास्ते में पेड़ व टहनियां लाइन पर गिरे होने के कारण 30 मिनट तक लेट हो गंई। 52457 कालका-शिमला एक्सप्रेस, 52451 शिवालिक एक्सप्रेस, 52453 कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से कालका से निकलीं, लेकिन रास्ते में ट्रैक पर गिरी हुईं टहनियों और पेड़ों के कारण स्टेशनों पर रुक-रुक कर शिमला पहुंचीं। वहीं, 52459 कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:00 बजे की बजाय 7:50 बजे चली। ये ट्रेन 50 मिनट लेट हो गई।

हिमालयन क्वीन भी 12:05 बजे शिमला की ओर निकली, 04503 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन 12:30 बजे की बजाय 3:30 बजे चली। ये ट्रेन तीन घंटे देरी से कालका से शिमला की ओर चली। रेल मंडल अंबाला के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि रेल लाइन पर बारिश व बर्फबारी के बाद टहनियां और पेड़ गिरे थे। इन्हें बोर्ड की लाइनमैन टीम ने तुरंत हटाया है। आवाजाही सुचारु रूप से चल रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed