Himachal Snowfall: बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने किया हिमाचल का रुख; सड़कें बंद, जेईई मेन नहीं दे सके कई छात्र
बर्फबारी के बाद पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं। जिससे जाम काफी बढ़ गया है। वहीं, होटलों के कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
बर्फबारी के बाद हिमाचल के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। बाहरी राज्यों से शनिवार को दिनभर सैलानियों के शिमला पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इससे पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। शिमला के होटलों के 90 फीसदी कमरे बुक रहे। कुल्लू-मनाली और धर्मशाला में 70 फीसदी, डलहौजी में 60 और चायल व कसौली में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही।
#WATCH | Manali, Himachal Pradesh | Traffic congestion can be seen following heavy snowfall in Manali. pic.twitter.com/h2ZokI27iV
विज्ञापन— ANI (@ANI) January 25, 2026विज्ञापन
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: Pwd Minister Vikramaditya Singh says, "... I am in constant touch with the administration and concerned departments as they work towards road clearance to ease traffic congestion. In the high reaches, around three feet of snowfall has occurred,… https://t.co/B7F8Wag7mj pic.twitter.com/5GeUAOwb12
— ANI (@ANI) January 24, 2026
बर्फबारी होते ही पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। उधर, जेईई मेन परीक्षा पर बर्फबारी और यातायात ठप होने का असर दूसरे दिन भी बना रहा। सुबह की शिफ्ट में परीक्षा से वंचित रहे कई अभ्यर्थी शाम के समय घणाहट्टी स्थित संस्कृति स्कूल परीक्षा केंद्र तक तो पहुंच गए, लेकिन निर्धारित समय समाप्त हो जाने के कारण उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। सुबह की शिफ्ट में 150 में से 40 अभ्यर्थी ही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके।
न्यू शिमला सेक्टर-4 निवासी आस्था शर्मा ने बताया कि वह सुबह छह बजे घणाहट्टी के लिए निकली थीं। फिसलन सड़क बंद होने से शाम को सड़कें खुलीं तो वह परीक्षा केंद्र पहुंचीं, लेकिन तब तक प्रवेश बंद हो चुका था।
हिमाचल प्रदेश आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन देवभूमि की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की ओर से मनाली में आपत्तिजनक तरीके से डांस के वीडियो पर लोक निर्माण मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए यह बात कही है। देवभूमि में आपका सम्मान सुरक्षित है, बशर्ते आप यहां की मर्यादाओं का सम्मान करें। धार्मिक स्थलों के पास अनुचित फोटोशूट, शराब और नशे के साथ हुड़दंग, शोर-शराबा और असभ्य व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
कालका रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से शताब्दी व अन्य ट्रेनों के देरी से पहुंचने के बाद शिमला की ओर टॉय ट्रेनें रवाना हुईं। कई ट्रेनें तीन घंटे की देरी से कालका से शिमला की ओर निकलीं। कुछ ट्रेनें रास्ते में पेड़ व टहनियां लाइन पर गिरे होने के कारण 30 मिनट तक लेट हो गंई। 52457 कालका-शिमला एक्सप्रेस, 52451 शिवालिक एक्सप्रेस, 52453 कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से कालका से निकलीं, लेकिन रास्ते में ट्रैक पर गिरी हुईं टहनियों और पेड़ों के कारण स्टेशनों पर रुक-रुक कर शिमला पहुंचीं। वहीं, 52459 कालका-शिमला एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:00 बजे की बजाय 7:50 बजे चली। ये ट्रेन 50 मिनट लेट हो गई।
हिमालयन क्वीन भी 12:05 बजे शिमला की ओर निकली, 04503 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन 12:30 बजे की बजाय 3:30 बजे चली। ये ट्रेन तीन घंटे देरी से कालका से शिमला की ओर चली। रेल मंडल अंबाला के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि रेल लाइन पर बारिश व बर्फबारी के बाद टहनियां और पेड़ गिरे थे। इन्हें बोर्ड की लाइनमैन टीम ने तुरंत हटाया है। आवाजाही सुचारु रूप से चल रही है।