सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   Himachal Statehood Day will be held in Pragpur today CM announce a dearness allowance increase

Himachal Statehood Day: इन पेंशनरों को 31 जनवरी से पहले मिलेगा भुगतान, प्रागपुर को एसडीएम कार्यालय की सौगात

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला/देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 25 Jan 2026 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Himachal Statehood Day 2026: रविवार को 56वां पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह कांगड़ा जिले के परागपुर में मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कई घोषणाएं की।

Himachal Statehood Day will be held in Pragpur today CM announce a dearness allowance increase
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रागपुर में 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में 70 वर्ष उम्र से अधिक के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि उनका भुगतान 31 जनवरी से पहले कर दिया जाएगा। जिस पर 90 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। साथ ही उन्होंने प्रागपुर में उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय खोलने तथा नलसूहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्थापित करने की भी घोषणा की।

Trending Videos


मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में दो बार भीषण आपदाएं आने के बावजूद विपक्षी दल ने केंद्र सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत वित्तीय सहायता दिलाने का मुद्दा नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता की, उचित मुआवजा प्रदान किया तथा गृह निर्माण के लिए आर्थिक सहायता बढ़ाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राजस्व अदालतों का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल और सीबीएसई स्कूल खोले जा रहे हैं। कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जबकि करुणामूलक योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और प्रदेश में चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान चलाया जा रहा है। सिरमौर जिले में विश्वस्तरीय संस्थान स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने समृद्ध हिमाचल विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए संतुलित विकास की रूपरेखा तय की गई है।
 

उप मुख्यमंत्री ने 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 25 जनवरी 1971 से राज्य की यात्रा को याद करते हुए, उप-मुख्यमंत्री ने उन दूरदर्शी नेताओं और मेहनती नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने हिमाचल को देश भर के पहाड़ी राज्यों के लिए विकास का एक रोल मॉडल आदर्श बना दिया।

उप मुख्यमंत्री ने समान विकास सुनिश्चित करने और कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने युवाओं से राज्य के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने और हिमाचल प्रदेश को एक आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने सभी निवासियों के लिए शांति, प्रगति और सद्भाव की कामना की। 
 

वहीं, पूर्ण राज्यत्व दिवस को लेकर पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'प्रकृति और संस्कृति की संगमस्थली हिमाचल प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। अपनी अद्भुत प्रतिभा और पराक्रम से वे सदैव मां भारती की सेवा करते आए हैं। मैं उनके सुनहरे भविष्य के साथ-साथ इस देवभूमि की समृद्धि की कामना करता हूं।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed